फिल्म 'Kesari: Chapter 2' रिलीज होते ही अक्षय कुमार को लगा बड़ा झटका, जानिए क्या हुआ ऐसा

Edited By Mehak, Updated: 18 Apr, 2025 01:41 PM

akshay kumar got a big shock as soon as the film  kesari 2  was released

फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर दर्शकों और सेलेब्स में काफी उत्साह था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। भारी उम्मीदों के साथ फिल्म आज, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को अब तक पॉजिटिव रिस्पॉन्स...

बाॅलीवुड तड़का : फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर दर्शकों और सेलेब्स में काफी उत्साह था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। भारी उम्मीदों के साथ फिल्म आज, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को अब तक पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा था, लेकिन रिलीज होते ही फिल्म को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है और इसे कुछ घंटों पहले ही फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया।
केसरी 2 का ऑनलाइन लीक होना

'केसरी: चैप्टर 2' को पायरेसी साइट्स जैसे फिल्मीज़िला, मूवीरूलेज़, टेलीग्राम, तमिलरॉकरज़ और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर लीक कर दिया गया है। फिल्म की 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD प्रिंट्स इन साइट्स पर उपलब्ध हैं। इस लीक के बाद, फिल्म से जुड़े कीवर्ड जैसे 'केसरी 2 मूवी डाउनलोड', 'केसरी 2 एचडी डाउनलोड', 'केसरी 2 तमिलरॉकर्स', 'केसरी 2 फिल्मीज़िला' और 'केसरी 2 टेलीग्राम लिंक्स' सर्च ट्रेंड में आ गए हैं। हालांकि, फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक पायरेसी के खिलाफ कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

पायरेसी से कमाई को खतरा

फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' भी पायरेसी का शिकार हो चुकी थी, जिसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ा था।

अक्षय कुमार की थी लोगों से अपील

फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने अपने फैंस से अपील की थी कि फिल्म देखने के दौरान वे अपने फोन का इस्तेमाल न करें। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय ने कहा, 'मैं आप सभी से विनम्र अनुरोध करता हूं कि कृपया अपने फोन को अपनी जेब में रखें और इस फिल्म के हर डायलॉग को ध्यान से सुनें। अगर आप फिल्म के दौरान अपने इंस्टाग्राम पर ध्यान देंगे, तो यह फिल्म के लिए अपमानजनक होगा। इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने फोन को दूर रखें।'

केसरी 2 का प्लॉट

फिल्म का प्लॉट 1922 में घटित जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार ने सर चेट्टूर शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जो एक लॉयर और नेशनलिस्ट थे। नायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ संघर्ष किया था और 'गांधी और अराजकता' नामक किताब लिखी थी। इस किताब में उन्होंने पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ'डायर की आलोचना की थी। ओ'डायर ने नायर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा लंदन के उच्च न्यायालय में दायर किया था। फिल्म का पूरा फोकस इस कानूनी लड़ाई पर है।

फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। अब यह देखना होगा कि पायरेसी के बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कितना सफलता मिलती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!