Edited By Mehak, Updated: 14 Apr, 2025 03:47 PM

अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म से जुड़ी कहानी की एक झलक साझा की थी, जो वकील...
बाॅलीवुड तड़का : अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म से जुड़ी कहानी की एक झलक साझा की थी, जो वकील सी. शंकरण नायर के जीवन पर आधारित है। अब फिल्म की रिलीज से पहले स्टारकास्ट ने अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (Golden Temple) में नतमस्तक हुए।
गोल्डन टेम्पल पहुंचे केसरी चैप्टर 2 की टीम
अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार और आर. माधवन के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें तीनों गोल्डन टेम्पल में माथा टेकते नजर आ रहे हैं। अनन्या ने कैप्शन में लिखा, 'वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह #KesariChapter2'। साथ ही में, अक्षय कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जिसमें तीनों गोल्डन टेम्पल में नतमस्तक होते नजर आ रहे हैं। अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ' सिर झुकाया, सुकुन पाया।' इस धार्मिक स्थल की यात्रा के जरिए टीम ने अपने नए प्रोजेक्ट की सफलता के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया।
'ओ शेरा, तीर ते ताज' गाने से बढ़ा क्रेज
फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया गाना 'ओ शेरा, तीर ते ताज' लॉन्च किया। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है और इससे फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
फिल्म की कहानी: सी. शंकरण नायर की सच्ची बहादुरी
'केसरी चैप्टर 2' एक स्पिरिचुअल सीक्वल है अक्षय कुमार की साल 2019 में आई फिल्म 'केसरी' का। नई फिल्म की कहानी सी. शंकरण नायर, एक ऐसे बहादुर वकील पर आधारित है जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई उजागर करने के लिए ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया था। यह फिल्म उनके न्याय के लिए संघर्ष और निडरता की गवाही देती है।
ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार का बयान
हाल ही में जब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया तो एक सीन में अक्षय द्वारा इस्तेमाल किए गए F-word पर सवाल उठाया गया। इस पर अक्षय कुमार ने कहा, 'हां, मैंने वो शब्द इस्तेमाल किया, लेकिन मुझे हैरानी इस बात की है कि लोगों ने 'F-word' नोटिस किया लेकिन 'you are still a slave' जैसे शब्द पर किसी ने आपत्ति नहीं की? मुझे लगता है इससे बड़ा अपमान और कोई नहीं हो सकता।'
केसरी देखने से पहले कहां देख सकते हैं 'केसरी 1'
अगर आपने अभी तक अक्षय कुमार की साल 2019 की 'केसरी' नहीं देखी है, तो आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इससे आपको 'केसरी चैप्टर 2' की पृष्ठभूमि को और बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी।