'केसरी चैप्टर 2' की टीम संग जलियांवाला बाग पहुंचे अक्षय कुमार, 1919 के ऐतिहासिक नरसंहार में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Apr, 2025 01:18 PM

akshay kumar and kesari chapter 2 team pay tribute to e jallianwala bagh martyrs

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'केसरी 2' गुड फ्राइडे यान 18 अप्रैल के दिन थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, जो कि जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इसमें कोर्ट रूम ड्रामा से लेकर उस नरसंहार की सच्चाई दिखाने का प्रयास किया...

मुंबई: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'केसरी 2' गुड फ्राइडे यान 18 अप्रैल के दिन थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, जो कि जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इसमें कोर्ट रूम ड्रामा से लेकर उस नरसंहार की सच्चाई दिखाने का प्रयास किया गया है। स्टार्स इस मूवी का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच 'केसरी 2' की पूरी टीम अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग पहुंची, जहां उन्होंने 1919 की ऐतिहासिक नरसंहार में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

PunjabKesari

यह पल न केवल भावुक कर देने वाला था बल्कि यह भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय और सिद्धांत को सम्मान देने का प्रयास भी था। इस दौरान अक्षय कुमार, आर. माधवन, प्रीत अनन्या पांडे के साथ-साथ गुरदास मान, गुरगुग्गी, बी प्राक और 'केसरी चैप्टर 2' की पूरी टीम ने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को नमन किया।

PunjabKesari

फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार शंकरण नायर की भूमिका में नजर आएंगे, जिन्हें ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उनके साहसी संघर्ष के लिए जाना जाता है। यह कहानी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उस अध्याय को उजागर करती है जिससे आज भी कई लोग अनभिज्ञ हैं। यह फिल्म नायर जैसे वीर और साहसी व्यक्तित्व को पर्दे पर जीवंत करती है और उनके गौरवशाली योगदान को सम्मान देती है। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में अनन्या पांडे और आर. माधवन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!