Akshay Kumar ने CM रेखा गुप्ता से की मुलाकात, ‘केसरी 2’ को दिल्ली में टैक्स फ्री करने की रखी मांग

Edited By suman prajapati, Updated: 15 Apr, 2025 05:20 PM

akshay kumar met cm rekha gupta demanded to make  kesari 2  tax free in delhi

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की सफलता के लिए एक्टर जगह-जगह माथे टेक रहे हैं और कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बीते दिन स्वर्ण मंदिर में टीम संग माथा टेकने के...

मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की सफलता के लिए एक्टर जगह-जगह माथे टेक रहे हैं और कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बीते दिन स्वर्ण मंदिर में टीम संग माथा टेकने के बाद अब हाल ही में अक्षय ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की।

अक्षय कुमार की दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात का खास मकसद था- केसरी 2 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टैक्स फ्री करवाना, ताकि ये अहम ऐतिहासिक फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात के दौरान एक्टर ने उनसे फिल्म के विषय, सामाजिक महत्व और युवा पीढ़ी पर इसके प्रभाव को लेकर गंभीर चर्चा की।
 
टैक्स फ्री करने की मांग
अक्षय कुमार ने कहा कि अगर ये फिल्म टैक्स फ्री होती है, तो स्कूली छात्र, कॉलेज के युवा और आम जनता इसे आसानी से देख सकेंगे और भारत के इतिहास के उस क्रूर अध्याय से रूबरू हो सकेंगे, जिसे अब तक इतिहास की किताबों में बहुत सीमित रूप में दिखाया गया है।

 

सीएम रेखा गुप्ता ने अक्षय की इस पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि उनकी सरकार फिल्म की कहानी का गंभीरता से अध्ययन कर इस पर जल्द फैसला लेगी। उन्होंने ये भी कहा कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है और जब कोई फिल्म समाज को जागरूक करने का काम करे, तो सरकार का भी ये कर्तव्य बनता है कि वो उसे हरसंभव सहयोग दे।


इतना ही नहीं, मुलाकात के दौरान अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि केसरी 2 महज एक फिल्म नहीं, बल्कि भारत के इतिहास की एक अहम लड़ाई की गवाही है। ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बैकग्राउंड में बनी है और उसमें वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका को उजागर किया गया है, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ खड़े होकर सच की लड़ाई लड़ी थी।


गौरतलब है कि फिल्म 'केसरी 2' में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म को करण सिंह त्यागी ने निर्देशित किया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!