वीर दास के ससुर का निधन, इमोशनल पोस्ट शेयर कर बोले कॉमेडियन- विदाई कभी आसान नहीं होती

Edited By suman prajapati, Updated: 22 Apr, 2025 11:18 AM

vir das father in law passed away the comedian shared an emotional post

सबको अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन व एक्टर वीर दास इस वक्त बेहद दुखी हैं। हाल ही में एक्टर के ससुर का निधन हो गया है। वीर दास ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए ससुर के निधन पर दुख जाहिर किया है।

मुंबई. सबको अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन व एक्टर वीर दास इस वक्त बेहद दुखी हैं। हाल ही में एक्टर के ससुर का निधन हो गया है। वीर दास ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए ससुर के निधन पर दुख जाहिर किया है।  

  

वीर दास ने अपने पोस्ट में लिखा- मैंने इस हफ्ते अपने ससुर जी को को दिया। इसके बाद हमने रिच्युअल्स का पालन किया- आईसीयू, अस्पताल की दौड़भाग, एम्बुलेंस, अंतिम संस्कार, हरिद्वार की यात्रा, प्रार्थना सभा और वो तमाम रस्में जो किसी के जाने के बाद होती हैं। लेकिन इन सबके बीच जिस चीज ने उन्हें सबसे ज्यादा छुआ, वो था परिवार और दोस्तों का साथ।


उन्होंने आगे लिखा कि भारतीय पारिवारिक जमावड़ा जितना खूबसूरत होता है, उतना ही अस्त-व्यस्त भी। एक साथ कई लोग इकट्ठा होते हैं-कोई रोता है, कोई चुपचाप गले लगाता है, कोई कुछ कर गुजरने की कोशिश में बिजी दिखता है। ऐसे मौकों पर रिश्तों की गहराई और संवेदनाएं खुलकर सामने आती हैं।

PunjabKesari
 
उन्होंने लिखा कि खाली पड़े घर अचानक लोगों से भर जाते हैं। कोई हवाई सफर से आता है, कोई जल्दी निकलता है, कोई खाने का सामान लेकर पहुंचता है। बातचीत लंबी होती है और विदाई कभी आसान नहीं होती। इस पूरी प्रक्रिया में लोग न सिर्फ दुख में शामिल होते हैं, बल्कि एक-दूसरे के साथ जुड़ जाते हैं।

 

कॉमेडियन ने आगे लिखा कि इन दिनों में लोग हंसते हैं, खाते हैं, पुराने किस्से दोहराते हैं और कुछ पल के लिए ऐसा लगता है जैसे वो इंसान जिसे हमने खो दिया, हमारे बीच अब भी जिंदा है। और शायद यही ‘आफ्टरलाइफ’ है—जिस्म छोड़कर वो हमारी हंसी, हमारे शब्दों, हमारे अनुभवों में जिंदा रहता है।
वीर दास के इस पोस्ट पर यूजर्स के खूब कमेंट आ रहे हैं और लोग गहरी सहानुभूति जता रहे हैं।
  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!