पिघले गाल और गायब हुई चर्बी:दवाई या जिम...कुछ ही दिन में हो गए दुबले-पतले हुए कपिल शर्मा, काॅमेडियन का लुक देख चौंके लोग

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Apr, 2025 10:54 AM

kapil sharma undergoes significant weight loss netizens reacts

मोटापा ऐसी चीज है जिससे हर कोई दूर भागने की कोशिश करता है। मोटापे से मुक्ति पाने के लिए लोगों को अपनी पसंदीदा चीजें तो त्यागनी पड़ती हैं। इसके साथ ही म में पसीने बहाने पड़ते हैं। बी-टाउन के कई स्टार्स हैं जिन्होंने हाल ही में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन...

मुंबई:  मोटापा ऐसी चीज है जिससे हर कोई दूर भागने की कोशिश करता है। मोटापे से मुक्ति पाने के लिए लोगों को अपनी पसंदीदा चीजें तो त्यागनी पड़ती हैं। इसके साथ ही म में पसीने बहाने पड़ते हैं। बी-टाउन के कई स्टार्स हैं जिन्होंने हाल ही में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इन स्टार्स ने अपना वजन ऐसे घटाया कि उन्हें देखकर लोग भी हैरान रह गए। इस लिस्ट में राम कपूर से लेकर करण जौहर तक का नाम शामिल है।

PunjabKesari

 

वहीं अब काॅमेडियन कपिल शर्मा भी इसमें शामिल हो गए हैं। कपिल शर्मा हाल ही में एयरपोर्ट पर देखे गए। कुछ ही समय में, एयरपोर्ट से वीडियो वायरल हो गए क्योंकि कपिल के बड़े पैमाने पर वेट लॉस और ट्रॉसफॉर्मेशन ने फैंस को चौंका दिया। एयरपोर्ट पर कपिल को स्टाइलिश टील को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया। उनके गाल पिचके हैं और मोटापा गायब है। 
जहां कई लोगों ने उनके वजन घटाने के लिए उनकी तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने उनके स्वास्थ्य और वजन कम करने के उनके तरीकों को लेकर चिंता जताई। 

 

PunjabKesari

कई लोगों ने पूछा- 'तबीयत ठीक नहीं है क्या कपिल की?' एक यूजर ने लिखा- 'टेंशन में वजन कम हो गया।' एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- 'कपिल भाई बीमार चल रहे हो क्या...आज कल ऐसे कैसे हो गए?' एक यूजर ने लिखा- 'कपिल कुछ ज्यादा ही पतला हो गया है।'

PunjabKesari

PunjabKesari

ऐसे कई लोग थे, जिन्होंने ओज़ेपमिक के इस्तेमाल पर डाउट किया और पूछा- 'ओजेम्पिक या जिम?' एक यूजर ने लिखा- 'ये ओज़ेम्पिक ले रहा है।' एक ने लिखा- 'ओजेम्पिक के कारण से पूरा बॉलीवोड पतला हो गया है।'

PunjabKesari

PunjabKesari

फैंस को कपिल शर्मा का वजन अचानक कम होना चौंकाने वाला लग रहा है, वहीं कपिल लॉकडाउन के बाद से ही अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 2020 में एक शूटिंग के दौरान कपिल शर्मा ने लगभग 11 किलो वजन कम करने का खुलासा किया था। अर्चना पूरन सिंह ने द कपिल शर्मा शो की शूटिंग के पीछे का एक वीडियो शेयर किया था। फरवरी 2025 की रिपोर्टों से पता चला कि कपिल शर्मा का वर्कआउट रूटीन भी उतना ही सख्त था। उन्होंने ट्रेनिंग के लिए रोजाना लगभग दो घंटे दिए, उनके कोच ने उनकी सहनशक्ति और फिटनेस को बढ़ाने में मदद करने के लिए सेशन में किकबॉक्सिंग को शामिल किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!