Edited By Smita Sharma, Updated: 22 May, 2025 08:22 AM

'द कपिल शर्मा शो' के फोटोग्राफर दास दादा का निधन हो गया है। उनका असली नाम कृष्ण दास था। फोटोग्राफर दास दादा के निधन की जानकारी कॉमेडियन कपिल शर्मा की टीम ने दी थी। उनका एक वीडियो शेयर किया है, जो अलग-अलग एपिसोड्स से कम्पाइल किया गया है। उनके निधन पर...
मुंबई: 'द कपिल शर्मा शो' के फोटोग्राफर दास दादा का निधन हो गया है। उनका असली नाम कृष्ण दास था। फोटोग्राफर दास दादा के निधन की जानकारी कॉमेडियन कपिल शर्मा की टीम ने दी थी। उनका एक वीडियो शेयर किया है, जो अलग-अलग एपिसोड्स से कम्पाइल किया गया है।
उनके निधन पर कीकू शारदा ने भी शोक जताया है और उनके साथ बिते पलों को याद किया है।दास दादा को श्रद्धांजलि देते हुए कीकू शारदा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'हम आपको याद करेंगे दास दादा।'

दास दादा न सिर्फ अपनी बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए बल्कि अपने गर्मजोशी से भरे व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। वह हमेशा मुस्कुराते रहते थे। और क्रू मेंबर से बढ़कर थे। वह एक परिवार की तरह थे। कपिल शर्मा की टीम ने उनके निधन पर एक भावनात्मक श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट किया।
कपिल शर्मा की टीम ने लिखा, 'आज दिल बहुत भारी है। हमने दास दादा को खो दिया है। लेंस के पीछे की वह आत्मा थे। जिन्होंने द कपिल शर्मा शो की शुरुआत से हमारे अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया। वह हमेशा मुस्कुराते रहते थे। वह एक सहयोगी फोटोग्राफर से ज्यादा, वह परिवार थे। उनकी मौजूदगी सिर्फ उनके कैमरे के जरिए ही नहीं बल्कि हमारे साथ बिताए पल में गर्मजोशी और रोशनी लाती थी। दादा आपकी कमी शब्दों से परे है। आपको शांति मिले। आपकी यादें हर प्रेम और हर दिल में जिंदा रहेगी।'
बता दें कि फोटोग्राफर के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, दास दादा को 2018 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।