'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के पहले मेहमान हो सकते हैं सलमान खान, कपिल शर्मा ने नए सीजन को लेकर जाहिर की खुशी

Edited By suman prajapati, Updated: 26 May, 2025 10:30 AM

salman khan may be the first guest of the great indian kapil show season 3

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करने जा रहे हैं। शो की वापसी के ऐलान के साथ ही इसके दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन 21 जून को नेटफ्लिक्स पर...

मुंबई. फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करने जा रहे हैं। शो की वापसी के ऐलान के साथ ही इसके दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन 21 जून को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा। वहीं, अब कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान इस शो के पहले मेहमान हो सकते हैं।

 

बॉलीवुड में चर्चा है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 के पहले मेहमान सलमान खान हो सकते हैं। 

कपिल शर्मा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन को लेकर कहा कि वह वह इसे लेकर काफी रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, नेटफ्लिक्स पर एक और सीज़न के लिए वापस आना वाकई परिवार के घर आने जैसा लगता है। इस बार, परिवार और भी बड़ा हो रहा है। हर सीज़न में, हम हंसी-मज़ाक और ऊर्जा को ताज़ा रखने के लिए हर क्षेत्र से मेहमानों का एक रोमांचक मिश्रण लेकर आए हैं। हमने करियर, जीवन के विकल्पों, परिवार, प्यार के बारे में विविध बातचीत दिखाने का लक्ष्य रखा है और कॉमेडी को सभी तक पहुँचाने के माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया है।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह भी शामिल हैं।

बता दें, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पहले सीजन में आमिर खान, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, दिलजीत दोसांझ, सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। वहीं दूसरे सीज़न में आलिया भट्ट, करण जौहर, जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, कृति सनोन और वरूण धवन समेत कई अन्य शामिल हुए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!