'हार नहीं मानी, जल्द मिलेंगे' कनाडा में खालिस्तानी हमले के बाद कपिल शर्मा के कैप्स कैफे की टीम ने जारी किया बयान

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Jul, 2025 09:42 AM

firing at kapil sharma café in canada comedian kap cafe team breaks silence

कपिल शर्मा ने तीन दिन पहले ही कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थि बुधवार, 10 जुलाई की रात यहां 9 राउंड की फायरिंग हो गई।त सर्रे में अपना कैफे खोला था। कैफे खोलने के तीन दिन बाद यानि रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली जो NIA की...


मुंबई: कपिल शर्मा ने तीन दिन पहले ही कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थि बुधवार, 10 जुलाई की रात यहां 9 राउंड की फायरिंग हो गई।त सर्रे में अपना कैफे खोला था। कैफे खोलने के तीन दिन बाद यानि रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली जो NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है। इस हमले से कपिल शर्मा और उनका परिवार भी शॉक में है। अब  उनके 'कैप्स कैफे' की तरफ से बयान आया है।

PunjabKesari
'कैप्स कैफ' के इंस्टाग्राम पेज पर जारी किए गए बयान में लिखा- 'हमने कैप्स कैफे इस मकसद से खोला था कि स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के जरिए न सिर्फ कम्युनिटी साथ आएगी, बल्कि खुशियां भी आएंगी। उस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है। हम इस सदमे से उबर रहे हैं लेकिन हार नहीं मान रहे हैं।'

PunjabKesari

पोस्ट में आगे लिखा-'आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद। आपके प्यार भरे शब्द, प्रार्थनाएं और DMs के जरिए शेयर की गईं यादें, आपके अनुमान से कहीं अधिक मायने रखती हैं। यह कैफे आपके उस विश्वास के कारण अस्तित्व में है, जिसे हम मिलकर बना रहे हैं। आइए, हिंसा के खिलाफ डटकर खड़े हों और सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे एक ऐसी जगह बनी रहे, जहां सबका स्वागत गर्मजोशी से हो और लोग एकजुट हों। हम जल्द ही मिलेंगे।'

PunjabKesari

मालूम हो कि कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को 'कैप्स कैफे' का उद्घाटन किया था। हमलावर ने 10 जुलाई की आधी रात को इस पर 9 राउंड की फायरिंग की। उसने हमले का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हमलावर गाड़ी के अंदर बैठा कैप्स कैफे पर फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हरजीत सिंह लाडी ने एक कॉमेडी शो में कपिल शर्मा द्वारा निहंग सिखों के खिलाफ किए गए कमेंट को लेकर उनके कैफे पर फायरिंग की। एक अन्य वीडियो में हरजीत और तूफान नाम के शख्स ने कपिल शर्मा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी तो मामला बिगड़ सकता है हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कपिल शर्मा ने निहंग सिखों पर क्या कमेंट किया था और किस शो में किया था।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!