कपिल शर्मा के कैफे पर हमले की जांच में इंटरपोल और FBI की एंट्री, अमेरिका में एक आरोपी गिरफ्तार

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Aug, 2025 02:26 PM

one accused arrested in the case of attack on kapil sharma cafe

. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर हुए हमले की जांच अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है। इस मामले में अब इंटरपोल, FBI और अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां भी शामिल हो गई हैं। अमेरिका में इस केस से जुड़ी जांच के दौरान FBI ने एक शख्स रणदीप...

मुंबई. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर हुए हमले की जांच अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है। इस मामले में अब इंटरपोल, FBI और अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां भी शामिल हो गई हैं। अमेरिका में इस केस से जुड़ी जांच के दौरान FBI ने एक शख्स रणदीप मलिक को गिरफ्तार किया है।

कौन है रणदीप मलिक?

रणदीप मलिक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य माना जा रहा है। भारत में NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) को भी उसकी लंबे समय से तलाश थी। जांच एजेंसियों के मुताबिक रणदीप भारत में हुए हाई-प्रोफाइल नादिर शाह मर्डर केस में वांटेड था। अमेरिका से बैठकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा था। गैंग के लिए नए लोगों की भर्ती भी कर रहा था। भारत में धमकी और हमले की साजिशें रच रहा था।

 

कपिल शर्मा के कैफे पर हुआ था हमला

कुछ समय पहले कनाडा में मौजूद कपिल शर्मा के कैफे 'कैप्स कैफे' पर दो बार फायरिंग की गई थी। हमले के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकियां भी मिली थीं। इसके बाद भारत में उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

 

FBI और अमेरिकी एजेंसी कर रही पूछताछ

रणदीप को अमेरिका की सुरक्षा एजेंसी यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने हिरासत में लिया है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। एजेंसियों को उम्मीद है कि रणदीप से पूछताछ के बाद गैंग के भारत में छिपे सदस्यों की जानकारी मिल सकती है। भारत में जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। कैफे अटैक के पीछे की असली साजिश का पर्दाफाश होगा।

कपिल शर्मा की बढ़ाई गई सुरक्षा

हमले और धमकियों के बाद कपिल शर्मा की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार ने उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!