‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार प्रदर्शन जारी, 17वें दिन भी अजय देवगन की फिल्म ने बटोरी जबरदस्त कमाई

Edited By Mehak, Updated: 18 May, 2025 01:07 PM

red 2 continues to perform well at the box office

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ को रिलीज़ हुए 17 दिन हो चुके हैं लेकिन दर्शकों की दीवानगी अभी थमी नहीं है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक 142 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

बॉलीवुड डेस्क: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ को रिलीज़ हुए 17 दिन हो चुके हैं लेकिन दर्शकों की दीवानगी अभी थमी नहीं है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक 142 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यह 2018 में आई हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग साइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 95.75 करोड़ रुपये कमा लिए थे। रिलीज के नौवें दिन ही ‘रेड 2’ ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली थी। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 40.6 करोड़ रुपये रही, जिससे इसकी पकड़ और भी मजबूत हो गई।

17वें दिन भी शानदार कलेक्शन
तीसरे हफ्ते की शुरुआत में भी फिल्म की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी। शुक्रवार को फिल्म ने 3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया जबकि शनिवार यानी 17वें दिन इसका कलेक्शन 2.87 करोड़ रुपये रहा। इस आंकड़े के साथ ‘रेड 2’ का कुल कलेक्शन 142.22 करोड़ रुपये पार कर गया है।

150 करोड़ क्लब की ओर बढ़ी फिल्म
अब सबकी नजर इस बात पर है कि अजय देवगन की ये फिल्म 150 करोड़ रुपये के क्लब में कब एंट्री करेगी। जिस तेजी से फिल्म का प्रदर्शन जारी है उससे यह साफ है कि कुछ ही दिनों में यह माइलस्टोन भी पार हो जाएगा।

‘रेड 2’ बनी दर्शकों की पहली पसंद
1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘रेड 2’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। फिल्म के कंटेंट और अजय देवगन के दमदार अभिनय ने लोगों का दिल जीत लिया है। यही वजह है कि यह फिल्म टिकट खिड़की पर दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।

अक्षय कुमार की फिल्म को पड़ा भारी
जहां ‘रेड 2’ लगातार कलेक्शन के नए रिकॉर्ड बना रही है, वहीं अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ को तगड़ा झटका लगा है। अजय देवगन की फिल्म की मजबूती के चलते अक्षय की फिल्म महज 28 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गई। दर्शकों ने ‘रेड 2’ को ही प्राथमिकता दी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!