Edited By suman prajapati, Updated: 14 May, 2025 09:53 AM

1 मई को पर्दे पर रिलीज हुई वाणी कपूर की फिल्म रेड 2 को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इसने अब तक भारतीय बाजार में 125 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। इसके साथ ही रेड 2 ने इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर में से एक के रूप में अपनी स्थिति...
मुंबई. 1 मई को पर्दे पर रिलीज हुई वाणी कपूर की फिल्म रेड 2 को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इसने अब तक भारतीय बाजार में 125 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। इसके साथ ही रेड 2 ने इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऐसे में फिल्म को मिल रहे दर्शकों के जबरदस्त प्यार से वाणी कपूर का दिल खुशी से भर गया है। उन्होंने हाल ही में इस फिल्म की सफलता पर खुशी और कृतज्ञता जाहिर की है।
4
वाणी कपूर ने कहा, “मैं दिल से आभारी हूं कि रेड 2 को ब्लॉकबस्टर के रूप में सराहा जा रहा है। इस तरह की लोकप्रिय फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है। मेरे अभिनय को जो सराहना मिल रही है, उससे मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। एक कलाकार के तौर पर मैं हमेशा अलग-अलग शैलियों में काम करने और हर प्रोजेक्ट से सीखने की कोशिश करती हूं।
एक्ट्रेस ने कहा- दर्शकों से मिला यह प्यार और प्रतिक्रिया बेहद उत्साहवर्धक और संतोषजनक है। ‘रेड 2’ की पूरी टीम को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। हमें देशभर से जो प्यार और समर्थन मिल रहा है, वह वाकई बहुत खास है।”
बता दें, फिल्म ‘रेड 2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। जिसमें वाणी के साथ अजय देवगन और रितेश देशमुख जैसे शानदार कलाकार नजर आए हैं।