Edited By suman prajapati, Updated: 05 May, 2025 02:50 PM

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग न सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि वह दुनियाभर में लाखों दिलों पर राज करते हैं। इन दिनों शाहरुख मेट गाला 2025 के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क में हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने जर्मनी में एक गर्ल...
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग न सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि वह दुनियाभर में लाखों दिलों पर राज करते हैं। इन दिनों शाहरुख मेट गाला 2025 के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क में हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने जर्मनी में एक गर्ल फैन से मुलाकात की, जिससे उस लड़की का दिन बन गया। अब एक्टर की इस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्टर संग मिलने के अपने अनुभव को शेयर करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में शाहरुख खान की फैन उनसे हुई एक मुलाकात के बारे में बताती है। वह बताया कि कैसे उसने शाहरुख खान को जर्मनी की सड़क पर स्पॉट किया और सुपरस्टार ने अपनेजेस्चर से उनका दिन बना दिया।
शाहरुख की इस फीमेल फैन का नाम अस्मा है, जो बताती है कि शुरुआत में उसने शाहरुख खान के बॉडीगार्ड और मैनेजर पूजा ददलानी को देखा, लेकिन बाद में उसे किंग खान नजर आते हैं। अस्मा कहती है- 'दिस इज हिम, दिस इज हिम।' पहले शाहरुख के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे फोटो लेने से मना किया, लेकिन अस्मा ने एक बार गले मिलने की इजाजत मांगी, जिसे शाहरुख ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। शाहरुख उसके साथ सेल्फी तो नहीं लेते, लेकिन उनसे गले मिलते हैं और उनका दिन बना देते हैं।

वीडियो में अस्मा भावुक होकर रोने लगती हैं और बताती हैं कि शाहरुख ने प्यार से उनके सिर पर हाथ फेरा और कहा, “God bless you.”
बता दें, शाहरुख खान 5 मई को होने वाले प्रतिष्ठित Met Gala 2025 में हिस्सा लेंगे। वह इस मेगा फैशन इवेंट में पहली बार शामिल हो रहे हैं। मेट गाला में इस साल उनके साथ कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी डेब्यू कर रहे हैं।