एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अल्लू अर्जुन ने फैन के साथ सेल्फी लेने से किया मना तो हुए ट्रोल, लोगों ने बताया 'घमंडी'

Edited By suman prajapati, Updated: 04 May, 2025 03:32 PM

allu arjun s trolled for refusing to take a selfie with a fan

फैंस के सबसे पसंदीदा, नेशनल अवॉर्ड विजेता और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त खूब ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, हाल ही में एक्टर मुंबई में प्रतिष्ठित इवेंट वेव्स 2025 में हिस्सा लेने के लिए आए थे। इसके लिए जब वो एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो वहां एक फैन ने...

मुंबई: फैंस के सबसे पसंदीदा, नेशनल अवॉर्ड विजेता और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त खूब ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, हाल ही में एक्टर मुंबई में प्रतिष्ठित इवेंट वेव्स 2025 में हिस्सा लेने के लिए आए थे। इसके लिए जब वो एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो वहां एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन अल्लू ने उन्हें सेल्फी के लिए मना कर दिया। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग एक्टर को खूब ट्रोल कर रहे हैं।

 

क्या हुआ वीडियो में?
इस  वीडियो को एक पॉपुलर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन अपनी गाड़ी से उतरते हैं और तभी एक फैन उनके पास पहुंचकर उनके साथ फोटो खिंचवाने की गुज़ारिश करता है। हालांकि, अल्लू फैन के कंधे पर हाथ रखकर विनम्रता से उसे मना कर देते हैं। इसके बाद उनका बॉडीगार्ड उस फैन को एक ओर कर देता है और अल्लू अर्जुन इवेंट की ओर बढ़ जाते हैं।

 

इस वीडियो के सामने आने के बाद इस पर लोगों के खूब कमेंट आने लगे। कुछ यूज़र्स ने अभिनेता का समर्थन करते हुए कहा कि सितारों का भी एक व्यक्तिगत समय और व्यस्तता होती है, और हर समय हर रिक्वेस्ट को पूरा कर पाना संभव नहीं होता। वहीं दूसरी ओर, कुछ यूज़र्स ने अल्लू अर्जुन के इस व्यवहार को "रुखा" और "घमंडी" बताया।


 एक यूज़र ने लिखा, “एक सेल्फी में कितना टाइम लगता है? यही फैंस हैं जिन्होंने इन्हें स्टार बनाया है।” दूसरे ने कहा, “फिल्मों के प्रमोशन के समय तो यही फैंस याद आते हैं, लेकिन आम वक्त पर इन्हें इग्नोर कर दिया जाता है।” तो किसी ने कहा, “वो बड़े विनम्र तरीके से मना कर रहे हैं, ये कोई गलत बात नहीं है।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

236/5

20.0

Lucknow Super Giants

16/2

3.0

Lucknow Super Giants need 221 runs to win from 17.0 overs

RR 11.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!