हाॅस्पिटल में भर्ती अजित कुमार:  चेन्नई एयरपोर्ट पर लगी चोट, पद्म भूषण लेकर दिल्ली से लौटे थे एक्टर

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 May, 2025 12:57 PM

ajith kumar hospitalised in chennai for medical treatment

एक्टर अजित कुमार को लेकर एक खबर सामने आई है। खबर है कि बुधवार 30 अप्रैल को पैर में चोट लग गईजिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक वेब पोर्टल कीरिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 29 अप्रैल को चेन्नई के ही एयपोर्ट पर फैंस ने बुरी...

मुंबई: एक्टर अजित कुमार को लेकर एक खबर सामने आई है। खबर है कि बुधवार 30 अप्रैल को पैर में चोट लग गईजिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक वेब पोर्टल कीरिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 29 अप्रैल को चेन्नई के ही एयपोर्ट पर फैंस ने बुरी तरह घेर लिया था जिस कारण उन्हें पैर में मामूली चोट आई थी। वह पद्म भूषण से सम्मानित होने के बाद दिल्ली से शहर लौटे थे। अब इस घटना के बाद वह अपना इलाज करा रहे हैं हालांकि घरबाने की कोई बात नहीं है।

PunjabKesari

एक्टर के करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया- 'अजित कुमार सर को चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी भीड़ द्वारा घेर लिए जाने के कारण उनके पैर में मामूली चोट लग गई थी। इसलिए, उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए भर्ती होना पड़ा। एक्टर को आज शाम 30 अप्रैल को छुट्टी मिलने की संभावना है। उनकी तबीयत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।'

PunjabKesari

बता दें कि अजित कुमार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से पद्म भूषण मिला था। इस दौरान उनके साथ पत्नी शालिनी भी मौजूद थीं। उन्होंने जनवरी, 2025 में सम्मान मिलने की खुशी जताई थी। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के प्रति आभार भी जताया था। मंगलवार, 29 अप्रैल को जब एक्टर अजित कुमार दिल्ली से चेन्नई पहुंचे तो एयपोर्ट पर उनके इंतजार में भारी भीड़ इकट्ठा थी, जिसको सम्भालना बहुत मुश्किल था। ऐसे में जह वह आए तो भीड़ ने घेर लिया और इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उनके पैर में चोट लग गई। काम की बात करें तो अजित हाल ही में 'गुड बैड अग्ली' में नजर आए थे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!