Edited By Smita Sharma, Updated: 01 May, 2025 02:21 PM

28 अप्रैल को साउथ एक्ट्रसे सामंथा रूथ का बर्थडे था। एक्ट्रेस के खास दिन को उनके फैंस ने लग-अलग ढंग से सेलिब्रेट किया। इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें सामंथा के एक फैन द्वारा बनाया गया एक्ट्रेस का मंदिर चर्चा में आ गया। वायरल वीडियो में दिख...
मुंबई: 28 अप्रैल को साउथ एक्ट्रसे सामंथा रूथ का बर्थडे था। एक्ट्रेस के खास दिन को उनके फैंस ने लग-अलग ढंग से सेलिब्रेट किया। इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें सामंथा के एक फैन द्वारा बनाया गया एक्ट्रेस का मंदिर चर्चा में आ गया।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर के बाहर लिखा है, ‘सामंथा का मंदिर’। अंदर जाने पर सामंथा की दो प्रतिमाएं दिखती हैं, इसमें से एक सुनहरे रंग की है।इसी मंदिर में फैन ने एक्ट्रेस का 38वां जन्मदिन मनाया।

फैन ने सिर्फ एक्ट्रेस का मंदिर ही नहीं बनवाया है इसके अलावा अनाथ बच्चों को पार्टी दी। अनाथ बच्चों के साथ सामंथा के बर्थ डे का केक भी काटा। जिस फैन ने यह मंदिर बनवाया है, उसका नाम तेनाली संदीप है। मीडिया से भी इस फैन ने बातचीत की। तेनाली कहता है-'मैं आंध्र प्रदेश से हूं। मैं सामंथा का बहुत बड़ा फैन हूं। पिछले तीन सालों से उनका जन्मदिन मना रहा हूं। मैंने कुछ साल पहले ही यह मंदिर भी बनवाया था। हर साल मैं यह तय करता हूं कि सामंथा के जन्मदिन पर बच्चों को खाना खिलाऊं और केक काटूं। सामंथा ने मुझे बहुत इंस्पायर किया है।'
करियर की बात करें तो सामंथा रूथ पिछले साल वह एक वेब सीरीज टसिटाडेल हनी बनीट में दिखीं इसमें वरुण धवन भी थे। वह एक वेब सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड' भी कर रही हैं। बतौर प्रोड्यूसर भी सामंथा की एक फिल्म इस साल रिलीज होगी।