गोरे मुखड़े पर काला चश्मा और ऑल ब्लैक लुक..एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सामंथा रुथ प्रभु, चेहरे की स्माइल ने जीता दिल
Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Apr, 2025 12:29 PM

साउथ के बाद सामंथा रुथ प्रभु अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में लगी हुई हैं। बॉलीवुड में भी सामंथा की फैन फॉलोइंग तगड़ी है। हाल ही में समंथा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया जहां हमेशा की तरह उनका सिंपल लुक में देखने को मिला। मगर एक चीज जो...
मुंबई: साउथ के बाद सामंथा रुथ प्रभु अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में लगी हुई हैं। बॉलीवुड में भी सामंथा की फैन फॉलोइंग तगड़ी है। हाल ही में समंथा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया जहां हमेशा की तरह उनका सिंपल लुक में देखने को मिला।
मगर एक चीज जो हमेशा उनके साथ होती है वो है उनकी स्माइल। लुक की बात करें तो सामंथा ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी।

उन्होंने इसके साथ ब्लैक बैग कैरी किया था और शेड्स लगाए हुए थे। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा आखिरी बार फिल्म खुशी में नजर आईं थीं। उसके बाद से वो किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं हालांकि सामंथा की बीते साल वरुण धवन के साथ वेब सीरीज 'सिटाडेल' आई थी।

Related Story

बंबइया 'मेट गाला': इवेंट में ट्रांसपेरेंट ब्लैक आउटफिट में पहुंची 47 की तनीषा मुखर्जी,लुक देख...

उत्तराखंड के प्रसिद्ध गोलू देवता मंदिर में नतमस्तक हुईं आशा पारेख, चेहरे पर मुस्कान लिए घंटी बजाती...

स्वर्ण मंदिर नतमस्तक हुईं प्रीति जिंटा, बोलीं- 'बाबा जी ने बुलाया, सारे रास्ते खुल गए'

2nd Edition Of MAMI Select: ब्लैक लुक में पति जहीर संग छाईं सोनाक्षी, रेड कार्पेट पर...

बेटी ईशा संग रैंप पर उतरीं हेमा मालिनी, बॉम्बे फैशन वीक में मां-बेटी की ट्विनिंग ने जीता सबका दिल

पहले किया Kiss फिर लगाया गले....शहनाज गिल पर फीमेल फैन ने लुटाया प्यार,'पंजाब की कैटरीना' के...

TVF के शोज जैसे अस्पिरेंट्स और पिचर्स हैं अर्जुन कपूर के ऑल टाइम फेवरेट्स में शामिल!

सामंथा ने करोड़ों की आमदनी को मारी ठोकर, 15 ब्रांड्स ऑफर को किया मना, बोलीं-बिना सोचे समझे...

प्रभु देवा से तलाक के 14 साल बाद EX वाइफ रामलथ ने खुलकर की बात, कहा- उन्होंने एक भी शब्द नहीं कहा..

उदित नारायण किस विवाद पर बोले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, कहा- महिला ने अचानक चेहरा...