Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Apr, 2025 04:19 PM

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस प्रीति जिंटा फिलहाल काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। प्रीति फैंस को अपनी लाइफ के हर छोटे-बड़े अपडेट्स भी देती रहती हैं। राम नवमी पर एक्ट्रेस ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा...
मुंबई: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस प्रीति जिंटा फिलहाल काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। प्रीति फैंस को अपनी लाइफ के हर छोटे-बड़े अपडेट्स भी देती रहती हैं। राम नवमी पर एक्ट्रेस ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेका जिसकी झलक उन्होंने इंस्टा पर शेयर किया।
वीडियो के साथ प्रीति जिंटा ने लिखा-'रामनवमी के शुभ दिन पर मुझे स्वर्ण मंदिर जाने का सौभाग्य मिला। यात्रा के दौरान काफी ज्यादा थक गई थी पर मंदिर के अंदर प्रवेश करते ही मानों मेरी सारी थकान दूर हो गई। सब एक पल में शांत हो गया और अपने अंदर एक अलग सी एनर्जी महसूस हुई।'

प्रीति ने आगे लिखा-'इतने समय तक जाने की सोच रही थीं पर जाने का मौका ही नहीं मिल पाया इसलिए ये अनुभव मेरे लिए कितना ज्यादा स्पेशल रहा। इस बार कुछ अलग था, बाबा जी ने मुझे बुलाया और सारे रास्ते खोल दिए।'

काम की बात करें तो प्रीति जिंटा जल्द ही फिल्म "लाहौर 1947" से सिल्वर स्क्रिन पर वापसी करेंगी।फिल्म में एक्ट्रेस के साथ सनी देओल मुख्य भुमिका में नजर आएंगे। फिल्म लाहौर 1947 को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट और आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है। इनके साथ ही शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
