Edited By Mehak, Updated: 12 Apr, 2025 04:26 PM

इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड में एक्टर्स की एक्टिंग से ज्यादा उनकी फीस के चर्चे हो रहे हैं। ऐसे में एक नाम फिर से सुर्खियों में आ गया है—साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, जो न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अब इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर...
बाॅलीवुड तड़का : इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड में एक्टर्स की एक्टिंग से ज्यादा उनकी फीस के चर्चे हो रहे हैं। ऐसे में एक नाम फिर से सुर्खियों में आ गया है—साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, जो न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अब इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर भी बन चुके हैं।
72 की उम्र में भी यंग स्टार्स को दे रहे टक्कर
रजनीकांत, जो अब 72 साल के हो चुके हैं, आज भी अपनी फिल्मों और किरदारों से यंग एक्टर्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उनकी हालिया फिल्म 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। इस फिल्म की सफलता ने रजनीकांत को फीस के मामले में भी टॉप पर पहुंचा दिया है।
'जेलर' से मिली सबसे बड़ी फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जेलर' फिल्म के लिए रजनीकांत को करीब ₹110 करोड़ रुपये की फीस दी गई थी। इस रकम में उनकी सैलरी के साथ-साथ फिल्म से जुड़े कुछ राइट्स भी शामिल थे। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। जब फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई, तो मेकर्स ने रजनीकांत को एक और बड़ा सरप्राइज़ दिया—₹100 करोड़ का बोनस। यानी कुल मिलाकर रजनीकांत की कमाई ₹210 करोड़ हो गई।
शाहरुख-सलमान को भी छोड़ा पीछे
इतनी भारी-भरकम कमाई के साथ रजनीकांत ने शाहरुख खान, सलमान खान, और अन्य बड़े सितारों को पीछे छोड़ते हुए, देश के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता का खिताब अपने नाम कर लिया है।

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक है रजनीकांत का दबदबा
रजनीकांत को सिर्फ साउथ में ही नहीं, बॉलीवुड में भी खूब पसंद किया गया है। उन्होंने 'हम', 'फूल बने अंगारे', और 'चालबाज' जैसी हिंदी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। उनके फैन फॉलोइंग का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें साउथ में भगवान की तरह पूजा जाता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत को आखिरी बार साउथ फिल्म 'Vettaiyan' में देखा गया था, जिसने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। उनके फैंस अब बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं।