KGF 2 ने पूरे किए शानदार 3 साल: भारतीय सिनेमा को फिल्म ने दिया था नया आयाम

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 14 Apr, 2025 01:29 PM

kgf 2 completes 3 glorious years

आज KGF चैप्टर 2 की तीसरी सालगिरह है। ये फिल्म न सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली रही, बल्कि इंडियन एक्शन फिल्मों का अंदाज़ भी बदल दिया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज KGF चैप्टर 2 की तीसरी सालगिरह है। ये फिल्म न सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली रही, बल्कि इंडियन एक्शन फिल्मों का अंदाज़ भी बदल दिया। रॉकिंग स्टार यश ने इसमें रॉकी भाई का दमदार रोल निभाया था। फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया था और प्रोडक्शन विजय किरागंदूर ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया था।

दमदार कहानी, शानदार एक्शन और बड़े लेवल के विजुअल्स की वजह से KGF चैप्टर 2 सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक कल्चर बन गई। आज भी इसके दमदार डायलॉग्स, रवि बसरूर का ज़बरदस्त बैकग्राउंड म्यूज़िक और इसके गाने लोगों की प्लेलिस्ट और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। ये दिखाता है कि इस फिल्म की दीवानगी अभी भी कम नहीं हुई है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

इस फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में थे। KGF चैप्टर 2 ने पैन-इंडिया सिनेमा का स्तर और ऊंचा कर दिया, जो हर भाषा और राज्य के दर्शकों से गहराई से जुड़ गई।

फिल्म के विजुअल टोन को सिनेमैटोग्राफर भुवन गौड़ा ने बखूबी संवारा, जिन्होंने स्केल और इमोशन के बीच बेहतरीन संतुलन बनाया। वहीं, आर्ट डायरेक्टर शिवकुमार जे के प्रोडक्शन डिजाइन ने KGF यूनिवर्स की अनोखी दुनिया और माहौल रचने में अहम भूमिका निभाई।

दुनियाभर में फैंस आज भी KGF की दुनिया का जश्न मना रहे हैं, और KGF चैप्टर 3 को लेकर उत्साह पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुका है। रॉकी भाई की विरासत जिंदा है, और अब सभी की निगाहें टिकी हैं उस अगले चैप्टर पर, जिसका इंतज़ार हर कोई बेसब्री से कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!