पैरामाउंट पिक्चर्स लेकर आ रहा है एंग्री बर्ड्स मूवी 3, 29 जनवरी 2027 को होगी थिएटर्स में रिलीज

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 09 Apr, 2025 02:06 PM

paramount pictures is bringing angry birds movie 3

रोवियो और SEGA, नमित मल्होत्रा और उनकी प्रोडक्शन कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियोज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रोवियो और SEGA, नमित मल्होत्रा और उनकी प्रोडक्शन कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियोज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। इसमें फ्लाइवहील मीडिया, वन कुल ग्रुप और डेंटसु भी उनके पार्टनर हैं।
 
पैरामाउंट पिक्चर्स द एंग्री बर्ड्स मूवी 3 का थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन करेगी, जिसमें जेसन सुदेकिस (टेड लास्सो, हॉरिबल बॉसेस), जोश गैड (फ्रोजन, ब्यूटी एंड द बीस्ट), रेचेल ब्लूम (क्रेजी एक्स-गर्लफ्रेंड, ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर) और डैनी मैकब्राइड (द राइटियस जेमस्टोन्स, द मिशेल्स वर्सेस द मशीन्स) रेड, चक, सिल्वर और बॉम्ब की अपनी भूमिकाओं को फिर से दोहराएंगे। इस बार 'द एंग्री बर्ड्स मूवी 3' के प्रोडक्शन की कमान रोवियो और SEGA ने संभाली है, जिनका साथ दे रहे हैं नमित मल्होत्रा और उनकी प्रोडक्शन कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियोज। इसके अलावा फ्लाईव्हील मीडिया, वन कूल ग्रुप और डेंट्सू भी इस प्रोजेक्ट में पार्टनर के तौर पर जुड़े हैं। फिल्म को दुनियाभर के सिनेमाघरों में पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा 29 जनवरी 2027 को रिलीज़ किया जाएगा।

फिल्म में इस बार कई नए चेहरे भी नजर आएंगे। इनमें एमा मायर्स (वेडनेसडे, ए माइनक्राफ्ट मूवी), केकी पामर (वन ऑफ़ देम डेज़, नोप), टिम रॉबिन्सन आई थिंक यू शुड लीव विद टिम रॉबिन्सन, फ्रेंडशिप), लिली जेम्स (सिंड्रेला, बेबी ड्राइवर), मार्सेलो हर्नांडेज़ (सैटरडे नाइट लाइव), वॉकर स्कोबेल (पर्सी जैक्सन और ओलंपियन), सैम रिचर्डसन (टेड लासो, वीप), एना कैथकार्ट (XO किटी, टू ऑल द बॉयज़ आई लव्ड  बिफोर), मैत्रेयी रामकृष्णन (नेवर हैव आई एवर, टर्निंग रेड), निकी ग्लेसर (गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स, द रोस्ट ऑफ टॉम ब्रैडी), जेम्स ऑस्टिन जॉनसन (सैटरडे नाइट लाइव) और साल्म वेस्ट (हुलूस द कार्दशियन) जैसे नाम शामिल हैं।
 
'द एंग्री बर्ड्स मूवी 3' को जॉन राइस डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने पहले 'द एंग्री बर्ड्स मूवी' और 'बीविस एंड बट-हेड डू द यूनिवर्स' बनाई थी। फिल्म की कहानी थ्यूरप वैन ऑरमैन ने लिखी है, जिन्होंने 'एंग्री बर्ड्स मूवी 2' और 'द मार्वलस मिसएडवेंचर्स ऑफ फ्लैपजैक' में भी काम किया है। वो इस फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं, टोरू नाकाहारा (सोनिक द हेजहोग) के साथ। फिल्म को जॉन कोहेन (डेस्पिकेबल मी, द गारफील्ड मूवी), डैन चूबा (द मिशेल्स वर्सेज द मशीन्स) और कार्ला कॉनर (द विलॉबीज) ने प्रोड्यूस किया है।
 
‘एंग्री बर्ड्स मूवी 3’ पहली दो फिल्मों की ज़बरदस्त सफलता के बाद आ रही है। इन दोनों फिल्मों ने मिलाकर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की है और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी इन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यही वजह है कि अब तीसरे पार्ट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। तीसरे थिएट्रिकल इंस्टालमेंट के लिए पहले से ही भारी डिमांड है।
 
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता म्यूज़िशियन और कंपोज़र हीटोर परेरा, जिन्होंने 'डेस्पिकेबल मी', 'द मिनियन्स मूवी' और 'पुस इन बूट्स: द लास्ट विश' जैसी फिल्मों का म्यूज़िक दिया है, एक बार फिर 'द एंग्री बर्ड्स मूवी 3' के लिए म्यूज़िक तैयार करने लौट रहे हैं। उन्होंने पहले की दोनों एंग्री बर्ड्स फिल्मों का म्यूज़िक भी कम्पोज़ किया था।

स्टोरीबोर्ड, आर्ट डेवलपमेंट और एनीमेशन का ज़िम्मा इस बार DNEG एनीमेशन संभाल रहा है। जीनी चांग प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं, जबकि फ्रांसेस्का नटाले कैरेक्टर डिज़ाइन की कमान संभाल रही हैं। स्टोरी हेड हैं वादीम बज़ानोव और लीड एडिटर हैं सारा के. राइमर्स।
 
प्रोड्यूसर जॉन कोहेन ने कहा, “हम पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ हाथ मिलकर बेहद उत्साहित हैं और अपनी ज़बरदस्त कास्ट पर गर्व है। जेसन, जोश, रेचल और डैनी अपने शानदार किरदारों के साथ लौट रहे हैं, और इस बार उनके साथ बेहतरीन कॉमिक टैलेंट्स की पूरी फौज है। आज के दौर के कुछ सबसे मज़ेदार लोग इस फिल्म का हिस्सा हैं और हमें खुशी है कि ये सभी हमारे साथ जुड़े हैं।”
 
पैरामाउंट पिक्चर्स के प्रेसिडेंट ऑफ वर्ल्डवाइड मार्केटिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन, मार्क वीनस्टॉक ने कहा, “एंग्री बर्ड्स सिर्फ एक मीडियम तक सीमित नहीं रहा, इसे पूरी दुनिया में पसंद किया गया है और इसे सेलिब्रेट किया गया है। हमें SEGA/रोवियो और बाकी शानदार पार्टनर्स के साथ मिलकर इस नई फिल्म को एक ज़बरदस्त वॉयस कास्ट के साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों तक लाने की बेहद खुशी है।”
 
फ्लाइव्हील मीडिया के फाउंडर और सीईओ डॉन मैकग्रेगर ने कहा, “हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी पहली थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ है। एक ऐसी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के तौर पर जो दुनियाभर के ऑडियंस के लिए बेहतरीन फैमिली मूवीज़ लाने पर फोकस करती है, द एंग्री बर्ड्स मूवी 3 से बेहतर शुरुआत हम सोच भी नहीं सकते थे।”
 
रोवियो एंटरटेनमेंट के सीईओ एलेक्स पेलेटियर-नॉर्मंड ने कहा, “एंग्री बर्ड्स ब्रांड ने अपनी जबरदस्त वर्सेटिलिटी साबित की है, एक ग्लोबल मोबाइल गेमिंग फेनोमेनन से लेकर लाइसेंस्ड प्रोडक्ट्स, एनिमेशन और अब एक सक्सेसफुल फिल्म फ्रेंचाइज़ी तक का सफर तय किया है। ये फिल्म हमारे गेम्स और प्रोडक्ट्स से हर दिन जुड़ने वाले करोड़ों लोगों के लिए खास बनाई गई है। हमें पूरा भरोसा है कि ये टैलेंटेड टीम द एंग्री बर्ड्स मूवी 3 को पुराने फैंस के लिए एक्साइटिंग और नए दर्शकों के लिए एक मजेदार शुरुआत बनाएगी।”
 
डेन्ट्सु की ग्लोबल हेड ऑफ एंटरटेनमेंट कैथी बॉक्सॉल ने कहा, “एंग्री बर्ड्स एक ऐसा नाम है जिसे दुनियाभर के ऑडियंस फौरन पहचानते और पसंद करते हैं। हमें गर्व है कि हम द एंग्री बर्ड्स मूवी 3 के ग्लोबल इंटीग्रेटेड मार्केटिंग पार्टनर हैं। इसके ज़रिए हम डेन्ट्सु के क्लाइंट्स को एक बेहतरीन मौका दे रहे हैं कि वो इस ग्लोबल सेंसेशन का हिस्सा बनें और ब्रांड्स को कल्चर से जोड़ते हुए नए तरीकों से अपने ऑडियंस से जुड़ने में मदद करें।”
 
सुडेकिस को ब्रिलस्टीन और यॉर्न लेविन बार्न्स लॉ फर्म रिप्रेज़ेंट करते हैं। जोश गैड को CAA, रेंज मीडिया पार्टनर्स, जॉनसन शापिरो स्लेवेट एंड कोल और imPRint द्वारा रिप्रेज़ेंट किया जा रहा है। वहीं रैचेल ब्लूम को WME, शुगर23, YMU एंटरटेनमेंट और गिन्सबर्ग डेनियल्स कैलिस हैंडल कर रहे हैं।
 
एमा मायर्स को अनटाइटल्ड एंटरटेनमेंट, WME और अटॉर्नी जेफ़ बर्नस्टीन रिप्रेज़ेंट करते हैं। वहीं केके पामर को 3 आर्ट्स और हर्ट्ज़ लिच्टनस्टीन यंग एंड पोल्क हैंडल कर रहे हैं।
 
टिम रॉबिन्सन को CAA और हेंसन जैकब्सन टेलर होबरमैन रिप्रेज़ेंट करते हैं। लिली जेम्स को UTA, टैविस्टॉक वुड और स्लोन ऑफर & वेबर & डेर्न रिप्रेज़ेंट कर रहे हैं।
 
मार्सेलो हर्नांडेज़ को CAA, LBI एंटरटेनमेंट और फेल्कर टोज़ेक सडलसन अब्रैमसन LLP रिप्रेज़ेंट कर रहे हैं। वॉकर स्कोबेल को WME और अटॉर्नी रयान लेवाइन (जैकवे ऑस्टिन) रिप्रेज़ेंट करते हैं।
 
सैम रिचर्डसन को UTA, आर्टिस्ट्स फर्स्ट और जैकवे ऑस्टिन टायरमैन वर्थहाइमर मंडेलबाउम मॉरिस बर्नस्टीन ट्रैटनर ऑयरबैक हाइनिक, जेमी लेवाइन, सैंपल & क्लाइन रिप्रेज़ेंट कर रहे हैं।
 
एना कैथकार्ट को LBI एंटरटेनमेंट, परफॉर्मर्स मैनेजमेंट, गर्श और गुडमैन, जेनो, शेंकमैन, स्मेलकिंसन & क्रिस्टोफर रिप्रेज़ेंट कर रहे हैं।
 
मैत्रेयी रामकृष्णन को CAA, प्रीमियर आर्टिस्ट्स मैनेजमेंट और फेल्कर टोसेक सडलसन अब्रामसन LLP रिप्रेज़ेंट कर रहे हैं।
 
निक्की ग्लेसर को UTA, ब्रिलस्टीन और गिन्सबर्ग डैनियल्स कैलिस रिप्रेज़ेंट कर रहे हैं।

जेम्स ऑस्टिन जॉनसन को CAA, OPE पार्टनर्स और गिन्सबर्ग डैनियल्स कैलिस रिप्रेज़ेंट कर रहे हैं।
 
एंग्री बर्ड्स और इससे जुड़ी सभी प्रॉपर्टीज़, टाइटल्स, लोगो और कैरेक्टर्स रोवियो एंटरटेनमेंट लिमिटेड. के ट्रेडमार्क हैं और इन्हें परमिशन के साथ इस्तेमाल किया गया है। सभी राइट्स रिजर्व हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

166/7

20.0

Chennai Super Kings

114/5

15.2

Chennai Super Kings need 53 runs to win from 4.4 overs

RR 8.30
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!