Exclusive Interview: छोरी - 2 को लेकर नुसरत भरुचा ने खोले कई राज

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 10 Apr, 2025 12:30 PM

nushrratt bharuccha exclusive interview for her movie chhori 2

क्या वो फिर से बच पाएगी? या इस बार अंधविश्वास की आग में सब कुछ जल जाएगा? हम बात कर रहे हैं नुसरत भरुचा की अपकमिंग फिल्म छोरी- 2 की जो 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  क्या वो फिर से बच पाएगी? या इस बार अंधविश्वास की आग में सब कुछ जल जाएगा? हम बात कर रहे हैं नुसरत भरुचा की अपकमिंग फिल्म छोरी- 2 की जो 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म छोरी की सीक्वल है और इसके डायरेक्टर विशाल फुरिया हैं। एक बार फिर जबरदस्त हॉरर के लिए तैयार हो जाइए फिल्म की कहानी भूतिया गांव में अंधेरे रीति-रिवाजों और गांव के भयावह अतीत से जुड़ी हुई है। फिल्म में नुसरत भरुचा के अलावा सोहा अली भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के बारे में ने नुसरत भरुचा ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी, और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश:

सवाल: फिल्म की रिलीज से पहले ही जो रिएक्शन मिल रहे हैं उस पर क्या कहेंगी आप?

फिल्म के ट्रेलर, टीजर को जितना प्यार मिल रहा है हमने सच में सोचा नहीं था कि लोग इतना प्यार देंगे। मैंने तो एक दो बार यह भी बोला कि लोगों को फिल्म का पहला पार्ट याद भी है क्योकी उसको बने हुए चार साल हो गए। 4 दिन में चीजें आगे बढ़ जाती हैं तो चार साल पुरानी कहानी किसको याद होगी। मैं तो उसी तनाव में थी। हमने तो दिल से बना कर छोड़ दिया था कि जो होगा देखा जाएगा लेकिन इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। हमने यह नहीं सोचा था।

सवाल: फिल्म का दूसरा पार्ट लाने में 4 साल जितना लंबा समय क्यों लगा?

विशाल सर, विक्रम सर और मैं हमारी जो ये टीम हैना इसका जो क्रिएटिव साइड है वो काफी हद तक एक जैसा है। विशाल सर, विक्रम सर भले ही कम फिल्म बनाते हैं लेकिन अच्छी और काफी सोलफुल फिल्म बनाते हैं। अब पार्ट वन चल गई तो पार्ट टू भी बनाएं हमारे अंदर ऐसा कोई लालच नहीं था। जब हमें पार्ट 2 के लिए एक ऑर्गेनिक मुद्दा मिला, हां जो विचार हमें स्क्रिप्ट से ज्यादा अच्छा लगा। फिल्म का जो आईडिया है वो एक सामाजिक मुद्दा है एक और स्क्रिप्ट में हॉरर है। फिल्म के आइडिया को लोगों को गहराई से कनेक्ट करवाना है ना कि सिर्फ एक स्टोरी या प्लॉट। ऐसे स्क्रिप्ट और आइडियाज ही हमें अलग बनाते हैं। क्योंकी जब पार्ट वन खत्म हुआ था तो हमें आईडिया ही नहीं था कि हम इसका सीक्वल बनाएंगे या नहीं फिर जब ये विचार आया तब विशाल सर ने लिखना शुरु किया। 1, 2 साल तो राइटिंग में ही लग गए और 1 साल हमें कुछ कारणों से रिलीज के लिए इंतजार करना पड़ा। इसलिए पार्ट 2 आने में इतना लंबा समय लग गया।

सवाल: क्या आपने कभी डायरेक्टर्स से पूछा कि उन्होंने आपको क्यों चुना?

हां, मैंने पूछा और उन्होंने साफ कहा कि ये हमारे लिए आउट ऑफ द बॉक्स कास्टिंग थी। लोगों ने मुझे हमेशा एक ग्लैमरस हीरोइन के रूप में देखा है, लेकिन इस बार वो मुझे एक गंभीर किरदार में दिखना चाहते थे। इसका मतलब ये था कि उन्होंने मेरे अंदर कुछ अलग देखा और मेरे लिए यही सबसे बड़ी बात थी। मैं तो आशीर्वाद मानती हूं कि कहां मैंने कुछ ऐसी फिल्में कि जिनमें मेरा रोल नाममात्र था लेकिन फिर मुझे छोरी, अकेली और जनहित जैसी फिल्में भी करने को मिली और आने वाली फिल्में भी मेरी ऐसी हैं जिनमें मैं लीड प्ले कर रही हूं।

सवाल: जो नए लोग इंडस्ट्री में आना चाहते हैं और जिनका कोई गॉडफादर नहीं उन्हें क्या कहना चाहेंगी आप?

मैं ये कहूंगी कि आपको एक जुनून चाहिए एक पागलपन चाहिए। आपके अंदर सब्र होना बहुत जरुरी है कि आज नहीं तो कल, कल नहीं तो 10 साल बाद और वो 10 साल बाद होगा लेकिन दस साल आपको रुकना पड़ेगा और डटे रहना है।

सवाल: आपने अब तक कई एक्टर के साथ काम किया, क्या कभी किसी पर क्रश फील किया?

नहीं, ये मेरा पहला नियम है मैं प्रोफेशनल जगह पर इस तरह के रिश्तों में नहीं पड़ती। मैं काम के दौरान कभी भी किसी एक्टर पर क्रश नहीं फील करती। मेरे लिए, प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ को अलग रखना जरूरी है।

सवाल: क्या आप भविष्य में किसी एक्टर से शादी करेंगी? क्या आप किसी इंडस्ट्री से बाहर के इंसान से शादी करना चाहेंगी?

प्यार हो गया तो क्या ही करुंगी फिर तो एक्टर तो एक्टर ही चलेगा। मैं कॉन्शियसली इंडस्ट्री के अंदर के लोगों से ज्यादातर अपनी दोस्ती रखती हूं। मैं किसी एक्टर से शादी करने का नहीं सोचती। मैं चाहती हूं कि हम अच्छे दोस्त बनें और यही सबसे अच्छा रहेगा। अपना मस्ती करों साथ में काम करो और टाटा बाए करके चले जाओ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Mumbai Indians

176/4

17.5

Mumbai Indians are 176 for 4 with 2.1 overs left

RR 10.06
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!