'इस बार अंधेरा और गहरा है..'छोरी 2' से सामने आया नुसरत भरुचा का नया पोस्टर, बेहद इंटेंस और डरावने लुक में दिखीं एक्ट्रेस
Edited By suman prajapati, Updated: 02 Apr, 2025 03:28 PM

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी ये फिल्म 11 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है। इसी बीच फिल्म से नुसरत का नया पोस्टर सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर...
मुंबई. एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी ये फिल्म 11 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है। इसी बीच फिल्म से नुसरत का नया पोस्टर सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है।
फिल्म का पोस्टर नुसरत भरुचा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- इस बार अंधेरा और गहरा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 3 अप्रैल को रिलीज होगा। इस पोस्टर में नुसरत बेहद इंटेंस और डरावने लुक में नज़र आ रही हैं। यह दिल दहला देने वाला पोस्ट देखने के बाद अब फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
बता दें, फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है।