Edited By suman prajapati, Updated: 27 Mar, 2025 11:10 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा अपनी आगामी हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें वह एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में नुसरत...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा अपनी आगामी हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें वह एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में नुसरत ने ‘छोरी 2’ से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने फिल्म के अलावा अपने करियर, ड्रीम रोल और इंडस्ट्री में अपने सफर को लेकर भी खुलकर चर्चा की।
आईफा अवॉर्ड्स के 25वें संस्करण में शामिल हुईं नुसरत भरुचा ने इंटरव्यू में कहा- "जब कोई फिल्म सिनेमाघरों में 25 हफ्ते पूरे करती है, तो हम उसे सिल्वर जुबली कहते हैं, लेकिन आईफा को तो 25 साल हो गए हैं। यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुझे बेहद खुशी है कि मैं इस ग्रैंड इवेंट का हिस्सा हूं।"
शेयर किया 'छोरी 2' की शूटिंग का अनुभव
जब नुसरत से उनकी फिल्म ‘छोरी 2’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शूटिंग से जुड़े कुछ खौफनाक और हैरान कर देने वाले किस्से शेयर किए। एक्ट्रेस ने कहा- ‘छोरी 2’ की शूटिंग का अनुभव मेरे लिए काफी डरावना और खतरनाक रहा। इस दौरान मैंने जो किया, मुझसे जो करवाया गया, और जो मेरे साथ हुआ, उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।"

उन्होंने यह भी बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें आंख के पास गंभीर चोट लग गई थी, जिसके कारण दो टांके भी लगाने पड़े। "एक सीन के दौरान मैं इतनी बुरी तरह घायल हो गई कि मेरी आंख के पास गहरा कट लग गया और खून बहने लगा। लेकिन इसके बावजूद मुझे फिल्म की शूटिंग करने में बहुत मजा आया, क्योंकि ‘छोरी’ मेरे दिल के बेहद करीब है और अब ‘छोरी 2’ भी उतनी ही खास बन गई है।"
नुसरत भरुचा ने बताया कि ‘छोरी 2’ पूरी तरह से एक हॉरर फिल्म है और इसमें किसी तरह की कॉमेडी या हल्के-फुल्के एलिमेंट्स नहीं हैं। यह फिल्म सिर्फ डराने के लिए नहीं, बल्कि समाज को एक अहम संदेश देने के लिए भी बनाई गई है।