Edited By suman prajapati, Updated: 28 Mar, 2025 01:21 PM

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और इंटीरियर डिज़ाइनर सुजैन खान ने हाल ही में अपने बेटे रेहान के बर्थडे पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन और बेटे के साथ नजर आ रही हैं। सुजैन...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और इंटीरियर डिज़ाइनर सुजैन खान ने हाल ही में अपने बेटे रेहान के बर्थडे पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन और बेटे के साथ नजर आ रही हैं। सुजैन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और यूजर्स भी इस पर खूब प्रतिक्रिया करते नजर आ रहे हैं।
सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे रेहान को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्ट में लिखा- "जन्मदिन मुबारक हो मेरे रेस्टार। जिस पल तुम मेरी जिंदगी में आए, तुमने मुझे सबसे मजबूत बनने की शक्ति दी। तुम मेरी दुनिया हो। तुम्हारी आत्मा, तुम्हारा दिल, तुम्हारा दिमाग, सबसे लचीली और मजबूत आत्मा है। तुम अपनी यात्रा में जो कुछ भी करोगे, वो तुम्हारे आसपास के हर व्यक्ति को रोशन करेगा। तुम्हारी चमक हर किसी को रोशन कर देती है। यही तुम्हारी महाशक्ति है। मेरे बेटे, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो, मेरे सच का आईना हो और मुझे तुम्हारी मां होने पर बहुत गर्व है।"
सुजैन के इस पोस्ट में शामिल तस्वीरों में रेहान के बचपन से लेकर अब तक के कई पारिवारिक समारोहों के कैंडिड पलों की झलक देखने को मिल रही है।
बच्चों की खातिर साथ नजर आते हैं ऋतिक और सुजैन
ऋतिक रोशन और सुजैन खान अब भले ही एक साथ न हों, लेकिन वे अपने माता-पिता के कर्तव्यों को पूरी तरह निभा रहे हैं। दोनों अपने बेटों के साथ समय बिताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते।

ऋतिक और सुजैन का रिश्ता
ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी साल 2000 में हुई थी। दोनों बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और चर्चित कपल्स में से एक माने जाते थे। हालांकि, साल 2014 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए और तलाक ले लिया। हालांकि, तलाक के बावजूद ऋतिक और सुजैन के बीच एक मजबूत दोस्ती बनी हुई है।