न्यूजीलैंड के पीएम से मिले आमिर खान और विद्या बालन समेत कई सेलेब्स, सामने आई मुलाकात की तस्वीर

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Mar, 2025 01:51 PM

aamir khan  vidya balan and others met the new zealand pm christopher luxon

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। उनके गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग प्यार के खूब चर्चे हो रहे हैं। इन सब खबरों के बीच बीते बुधवार आमिर खान ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन...

मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। उनके गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग प्यार के खूब चर्चे हो रहे हैं। इन सब खबरों के बीच बीते बुधवार आमिर खान ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ मुलाकात की।  इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और अन्य कई सेलेब्स भी नजर आए, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर सामने आई है।

  

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री आरएच क्रिस्टोफर ने  अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "फिल्म सीन हमारी अर्थव्यवस्था में पैसा लाते हैं, जो नौकरियां पैदा करते हैं और आय को बढ़ाते हैं। मैं इसे और अधिक देखना चाहता हूं। इसलिए कुछ बॉलीवुड सितारों से मिलना और उनके विचार जानना बहुत अच्छा रहा कि हम और क्या कर सकते हैं!"
  

शेयर की गई तस्वीर में आमिर खान, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, रोनी स्क्रूवाला और आशुतोष गोवारिकर को पोज देते हुए देखा जा सकता है, जबकि क्रिस्टोफर लक्सन ग्रुप सेल्फी लेते दिख रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान सभी स्टार्स ने प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से फिल्म डेस्टिनेशन कोलैबोरेशन के लिए अवसरों की तलाश पर चर्चा की।
  

बता दें,प्रधानमंत्री के रूप में क्रिस्टोफर लक्सन की यह पहली भारत यात्रा है। 16 मार्च को उन्होंने 110 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली में बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम का दौरा किया था।

वहीं, काम की बात करें तो आमिर खान जल्द ही फिल्म सितारे जमीन पर से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं, जो 2007 में आई उनकी फिल्म तारे जमीन पर  का सीक्वल है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!