Edited By suman prajapati, Updated: 29 Apr, 2025 09:52 AM

सोशल मीडिया पर उस वक्त हलचल मच गई, जब हाल ही में टी-सीरीज नामक यूट्यूब चैनल पर गुरु नानक की बायोपिक का एक टीजर शेयर हुआ। इसमें आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाया गया। हालांकि, यह वीडियो फेक था और इसे AI से तैयार किया गया है। लेकिन लोगों ने इस...
मुंबई. सोशल मीडिया पर उस वक्त हलचल मच गई, जब हाल ही में टी-सीरीज नामक यूट्यूब चैनल पर गुरु नानक की बायोपिक का एक टीजर शेयर हुआ। इसमें आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाया गया। हालांकि, यह वीडियो फेक था और इसे AI से तैयार किया गया है। लेकिन लोगों ने इस देख अपनी भडास निकालनी शुरू कर दी और कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी बीच अब एक्टर आमिर खान ने इस फेक टीजर पर अपनी सफाई दी है।
आमिर खान ने पेश की सफाई
फेक टीजर ने आमिर खान को गुरु नानक देव के लुक में दिखाए जाने पर उनके प्रवक्ता ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाला पोस्टर पूरी तरह फर्जी है और AI से बनाया गया है। आमिर खान का इस तरह के किसी प्रोजेक्ट से कोई लेना-देना नहीं है। वह गुरु नानक देव का बहुत सम्मान करते हैं और कभी भी किसी भी तरह के अपमानजनक काम का हिस्सा नहीं बन सकते। कृपया इस तरह की फर्जी खबरों पर ध्यान न दें।”

बता दें, फेक टीजर में दावा किया गया था कि फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है, जबकि असल में इसे जिस यूट्यूब चैनल ने पोस्ट किया, उसका टी-सीरीज से कोई संबंध नहीं है। यह टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और इसी के चलते विवाद बढ़ता चला गया।
पंजाब में भाजपा के नेता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने इस टीजर पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसे सिख समुदाय को भड़काने की साजिश बताते हुए उन्होंने कार्रवाई की मांग की थी।
आमिर खान का वर्कफ्रंट
वहीं, अगर आमिर खान के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2022 में ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म में देखा गया था। अब वह जल्द ही फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म साल 2008 में आई ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल मानी जा रही है।