आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ को मिली CBFC से मंजूरी, एक्टर ने बताया कब रिलीज होगी फिल्म

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Apr, 2025 01:17 PM

aamir khan s  sitare zameen par  gets approval from cbfc

सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों फिल्मों में अपने कमबैक को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। इसी बीच आमिर की इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड की...

मुंबई. सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों फिल्मों में अपने कमबैक को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। इसी बीच आमिर की इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल गई है। साथ ही एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट से सस्पेंस हटा दिया है।
 

सेंसर बोर्ड की लिस्टिंग के मुताबिक, ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर को UA 13+ रेटिंग मिली है, जिसके बाद इसे 13 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 29 सेकेंड लंबा हो सकता ह।

आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बात की और साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया। आमिर ने कहा, “मेरी अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ जल्दी ही आ रही है। हमने इसे 20 जून को रिलीज करने का फैसला लिया है।” 

आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण खुद आमिर खान ने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर आमिर खान फिल्म्स के बैनर तले किया है।


इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने फिल्म के विषय के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म कई मायनों में मेंटल हेल्थ के बारे में बात करती है। वे कहते हैं, “जब आप मेरा किरदार देखेंगे तो समझ जाएंगे कि इसका मतलब क्या है। वैसे भी यह ऐसी फिल्म है, जो उस थीम से कनेक्टेड है। फिंगर क्रॉस्ड, मैं अभी इस पर काम कर रहा हूं।”

आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित ‘सितारे जमीन पर’ 2007 में आई आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की अगली कड़ी है। इस फिल्म में आमिर  ‘तारे जमीन पर’ के एक्टर दर्शील सफारी के साथ फिर से नजर आएंगे। उनके साथ एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में होंगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!