Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jan, 2026 11:37 AM

बिग बॉस 10 से चर्चा में आईं नितिभा कौल इस वक्त अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है और इसकी अनाउंसमेंट उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो के जरिए की। उनका यह खास पल देखते ही देखते इंटरनेट पर...
मुंबई. बिग बॉस 10 से चर्चा में आईं नितिभा कौल इस वक्त अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है और इसकी अनाउंसमेंट उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो के जरिए की। उनका यह खास पल देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया, जहां फैंस और सेलेब्स लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
फूलों से सजे वेन्यू पर मिला ड्रीमी प्रपोजल
नितिभा कौल ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के प्रपोजल का एक बेहद प्यारा और इमोशनल वीडियो शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि नितिभा आंखों पर पट्टी बांधे एक खूबसूरती से सजाए गए वेन्यू पर पहुंचती हैं, जहां हर तरफ फूलों की सजावट होती है। जैसे ही वह आंखों से पट्टी हटाती हैं, उनके बॉयफ्रेंड घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते हैं। इस सरप्राइज को देखकर नितिभा खुशी से झूम उठती हैं और बिना देर किए ‘हां’ कह देती हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए नितिभा ने कैप्शन में लिखा- “इस खूबसूरत दिन पर, मेरे लव ऑफ लाइफ ने मुझे हमेशा के लिए अपना बनाने का प्रपोजल दिया। सालों तक देर रात की फोन कॉल, एयरपोर्ट पर गुड बाय, एंडलेस आंसू और कॉन्टिनेंट्स और टाइम जोन के पार एक-दूसरे से प्यार करने के बाद, इस पल ने हर सेकंड को वर्थ बना दिया। उन्होंने बहुत अच्छा किया, यह प्रपोजल मेरे सपनों के फेयरीटेल जैसा था - सरप्राइज, कैसल, रिंग और सबसे बढ़कर, वह इंसान जो मुझे हर दिन दुनिया की सबसे लकी लड़की होने का एहसास कराता है।

उन्होंने लिखा- मैं अपने अगले चैप्टर का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं... हमारा हमेशा का साथ। मैं अभी भी इस दिन के मैजिक में डूबी हुई हूं, अभी भी इस बात को समझने की कोशिश कर रही हूं कि मैं अब एक 'मंगेतर' हूं। मैं सभी डिटेल्स और उन्होंने यह कैसे किया, ये शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं, लेकिन अभी के लिए, मैं बस इस पल को महसूस कर रही हूं।”
लॉन्ग डिस्टेंस लव की खूबसूरत कहानी
नितिभा कौल पहले भी खुलासा कर चुकी हैं कि वह और उनके बॉयफ्रेंड लंबे समय तक लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे हैं। उन्होंने एक पुराने पोस्ट में बताया था कि यूरोप में हुई एक अचानक मुलाकात ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी। दोनों ने एक ऐसी लॉन्ग-डिस्टेंस लव स्टोरी की शुरुआत की, जो देखने में भले ही मुश्किल थी, लेकिन प्यार, म्यूजिक, कॉफी और एक जैसी पसंद ने उन्हें और करीब ला दिया।
उनके अनुसार, दूरी ने भले ही उन्हें भौतिक रूप से अलग रखा, लेकिन म्यूजिक और भावनाओं ने उनके दिलों को हमेशा जोड़े रखा। काम के लिए की गई यात्राएं धीरे-धीरे प्यार भरी यादों में बदल गईं।
नितिभा कौल का सफर
नितिभा कौल ने बिग बॉस 10 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था, जो अक्टूबर 2016 से जनवरी 2017 तक चला। उस सीजन के विजेता मनवीर गुर्जर रहे थे। खास बात यह है कि नितिभा ने इस रियलिटी शो में भाग लेने के लिए गूगल में अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी। शो के बाद उन्होंने खुद को एक सफल लाइफस्टाइल और ब्यूटी कंटेंट क्रिएटर के रूप में स्थापित किया। आज नितिभा सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनकी सगाई की खबर ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है और फैंस बेसब्री से उनकी शादी से जुड़ी अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं।