Oh My God 3: अक्षय कुमार संग पहली बार काम करेंगी रानी मुखर्जी, दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लेकर बेकरार फैंस

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jan, 2026 06:09 PM

rani mukerji will work with akshay kumar for first time may seen in oh my god 3

बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘ओह माई गॉड’ के तीसरे भाग को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थीं और अब इससे जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रानी...

मुंबई. बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘ओह माई गॉड’ के तीसरे भाग को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थीं और अब इससे जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आ सकती हैं। यदि यह कास्टिंग फाइनल होती है, तो यह पहली बार होगा जब दोनों स्टार्स स्क्रीन शेयर किए। एसे में दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को लेकर फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘ओह माई गॉड 3’ की शूटिंग मई 2026 से शुरू किए जाने की योजना है। पहले दो भागों की तरह इस बार भी निर्देशन की जिम्मेदारी अमित राय संभाल सकते हैं। अमित राय ने पिछली फिल्म में सामाजिक और संवेदनशील मुद्दों को प्रभावशाली तरीके से पेश किया था, जिसकी दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहना की थी।

कहानी होगी ज्यादा बड़ी और असरदार

सूत्रों की मानें तो इस बार फिल्म की कहानी पहले से कहीं ज्यादा विस्तृत, संवेदनशील होगी। मेकर्स का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज से जुड़े जरूरी सवालों को मजबूती के साथ सामने लाना है। अक्षय कुमार इस फ्रेंचाइजी को लेकर शुरू से ही स्पष्ट रहे हैं कि तीसरे भाग में कहानी, भावनात्मक गहराई और अभिनय—तीनों स्तरों पर स्केल को और ऊंचा किया जाएगा।

कुल मिलाकर, ‘ओह माई गॉड 3’ न सिर्फ स्टारकास्ट बल्कि अपने विषय और प्रस्तुति के कारण भी चर्चा में है। अगर रानी मुखर्जी की एंट्री कन्फर्म होती है, तो यह फिल्म साल 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक साबित हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!