Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jan, 2026 12:09 PM

'फोर मोर शॉट्स प्लीज' स्टार कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ ने नए साल 2026 पर अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी। कीर्ति ने सोशल मीडिया पर राजीव संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। नए साल पर अपने पार्टनर संग कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने...
मुंबई. 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' स्टार कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ ने नए साल 2026 पर अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी। कीर्ति ने सोशल मीडिया पर राजीव संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। नए साल पर अपने पार्टनर संग कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। जैसे ही उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस कमेंट करते हुए उन्हें बधाई देने लग गए।
कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ ने 1 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- “एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है… हैप्पी न्यू ईयर सभी को हैप्पी 2026…”
कपल का ये पोस्ट देखते ही इस पर फैंस और सेलेब्स के रिएक्शन आने लगे। पोस्ट के तुरंत बाद मानवी गागरू ने कमेंट करते हुए लिखा- “हैप्पी न्यू ईयर लवलीज।” वहीं, एक यूजर ने लिखा- “वाह! आप दोनों साथ में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं,” तो दूसरे ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा- “आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं।

बता दें अपने कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' में साथ काम किया है। इस शो में कीर्ति ने अंजना मेनन का किरदार निभाया है, जबकि राजीव मिहिर शाह की भूमिका में हैं।।
कीर्ति-राजीव के अफेयर के चर्चे?
बता दें, कीर्ति और राजीवक की डेटिंग की अफवाहें नवंबर 2025 में सामने आई थीं। जब एक्ट्रेस ने राजीव के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। तस्वीर में, वह राजीव के कंधे पर सिर रखकर गर्दन पर आइस पैक लगाए बैठी थीं और कैप्शन में लिखा था, "मेरी गर्दन में दर्द है और मेरे पास आइस पैक है राजीव सिद्धार्थ।" वहीं, इससे पहले, दिवाली के मौके पर भी कीर्ति ने राजीव के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और हार्ट वाले इमोजी के साथ "हैप्पी दिवाली लव" लिखा था। ऐसे में धीरे-धीरे उनके अफेयर की खबरों को हवा मिलती रही, लेकिन अब फाइनली कपल ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है।
साहिल सहगल संग टूट चुकी है कीर्ति की शादी
आपको बता दें कि कीर्ति कुल्हारी की पहले एक्टर साहिल सहगल से शादी हुई थी, लेकिन पांच साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।