Edited By suman prajapati, Updated: 30 Mar, 2025 02:41 PM

आज पूरा देश काफी भक्तिमय दिख रहा है, क्योंकि आज से चैत्र की नवरात्रि शुरू हो गई हैं। आज चैत्र की पहला नवरात्रि है और इस मौके पर लोग मां दुर्गा देवी की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। वहीं, मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ भी धूमधाम से नवरात्रि का पर्व...
मुंबई. आज पूरा देश काफी भक्तिमय दिख रहा है, क्योंकि आज से चैत्र की नवरात्रि शुरू हो गई हैं। आज चैत्र की पहला नवरात्रि है और इस मौके पर लोग मां दुर्गा देवी की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। वहीं, मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ भी धूमधाम से नवरात्रि का पर्व मनाती नजर आ रही हैं। सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दीं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वे देवी माँ की शरण में बैठी काफी भक्तिमय दिख रही हैं। वह मंदिर में हाथ जोड़कर बैठी प्यारी मुस्कान के साथ पोज दे रही हैं। न्यूड मेकअप के साथ सिंगर ने अपने बालों को फूलों से सजाया है। इस पोस्ट के कैप्शन में नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा, "मैं धन्य हूं क्योंकि मेरे पीछे हमेशा देवी माँ का आशीर्वाद होता है। सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं।"

नेहा कक्कड़ द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें फैंस के बीच अब खूब वायरल हो रही हैं और फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में विवादों में आई थीं नेहा कक्कड़
हाल ही में नेहा कक्कड़ कुछ विवादों का सामना कर रही थीं। दरअसल, वे मेलबर्न में एक कॉन्सर्ट के लिए गई थीं, लेकिन वे लगभग तीन घंटे देर से पहुंचीं। इस पर फैंस और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा और कई लोगों ने उन्हें इंडिया वापस जाने की सलाह दी। लेकिन, जब मामला ज्यादा बढ़ गया, तो नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने पक्ष को सामने रखा। उन्होंने बताया कि उनके और उनकी टीम के साथ कुछ अप्रत्याशित घटनाएं घटीं।
नेहा ने खुलासा किया कि कॉन्सर्ट के आयोजक उनका पैसा लेकर फरार हो गए थे और उस दिन ना तो उन्हें और ना ही उनकी टीम को भोजन मिला। इस स्थिति में परेशान होकर भी, उन्होंने और उनकी टीम ने प्रोफेशनलिज्म दिखाते हुए परफॉर्मेंस दी, जिससे उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया।