पिता सुनील की पुण्यतिथि पर भावुक हुए संजय दत्त, तस्वीरें शेयर कर बोले- आपने सिर्फ मुझे बड़ा नहीं किया, बल्कि यह भी सिखाया..
Edited By suman prajapati, Updated: 25 May, 2025 05:43 PM

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज काफी भावुक हैं, क्योंकि आज उनके दिवंगत पिता सुनील दत्त की पुण्यतिथि है। इस मौके पर एक्टर ने अपने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और दिल की बात फैंस के साथ शेयर की है।
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज काफी भावुक हैं, क्योंकि आज उनके दिवंगत पिता सुनील दत्त की पुण्यतिथि है। इस मौके पर एक्टर ने अपने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और दिल की बात फैंस के साथ शेयर की है।
शेयर की गई इन तस्वीरों में संजय दत्त अपने दिवंगत पिता सुनील दत्त के साथ नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में संजय दत्त अपने पिता सुनील दत्त के पास बैठकर मुस्कुरा रहे हैं। यह तस्वीर उनके बचपन की है। दूसरी तस्वीर उनकी सुपरहिट फिल्म मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. की यादगार झलक है।
संजय दत्त ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आपने सिर्फ मुझे बड़ा नहीं किया, बल्कि मुझे यह भी सिखाया है कि जब जीवन कठिन हो जाए तो कैसे डटकर खड़ा होना है। पापा, आपसे बहुत प्यार करता हूं। हर दिन आपकी याद आती है।
एक्टर के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
Related Story

कंगना रनौत को रोल मॉडल मानती हैं 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन' फेम हिना, बोलीं- उनका सफर काफी कुछ...

‘वॉर 2 की कहानी ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है’ : अयान मुखर्जी का टीज़र के बाद भावुक संदेश

"इवारा की कंघी, ब्रश और फर्स्ट सेलिब्रेशन..अथिया ने फैंस संग शेयर की बेहद प्यारी तस्वीरें, तीसरी और...

बम्बी मेरी बेटी..बिन शादी के ही पापा बने 24 साल के इब्राहिम अली खान, तस्वीरें शेयर कर बोले- मेरी हर...

कमल हासन ने शेयर किया ठग लाइफ में मणिरत्नम के साथ काम करने का अनुभव, कहा- मैं भाग्यशाली हूं कि...

कुछ लोग डरते हैं मैं बोलता हूं तो गालियां मिलती... पहलगाम हमले पर बाॅलीवुड की चुप्पी पर सुनील...

बेटे अहान के बारे में नेगेटिव बोलने वालों पर भड़के सुनील शेट्टी, खुलेआम दी धमकी, कहा- धज्जियां...

राजकुमार की भूल चूक माफ से लेकर सुनील शेट्टी की वीरगाथा तक जानिए कौनसी है 5 बड़ी MUST WATCH...

रिद्धि डोगरा ने शेयर किया बॉलीवुड का एक्सपीरियंस, बोलीं- यहां अपनी आत्मा बेचने के करीब...

'जिंदगी में पहले उतना नहीं रोई, जितना बीते 8 दिनों में..पिता को खोने से बिखर गईं शिबानी, बचपन की...