कंगना रनौत को रोल मॉडल मानती हैं 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन' फेम हिना, बोलीं- उनका सफर काफी कुछ सिखाता है

Edited By suman prajapati, Updated: 19 May, 2025 01:02 PM

hina bajpai considers kangana ranaut as her role

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भले ही इंडस्ट्री को कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप फिल्में दी हैं, लेकिन वह अब फिल्म जगत का एक जाना माना नाम बन गई हैं। सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, कंगना ने राजनीति जगत ने भी अपनी पहचान बनाई है। इतना ही नहीं, वह अपने बेबाक अंदाज को...

 मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भले ही इंडस्ट्री को कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप फिल्में दी हैं, लेकिन वह अब फिल्म जगत का एक जाना माना नाम बन गई हैं। सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, कंगना ने राजनीति जगत ने भी अपनी पहचान बनाई है। इतना ही नहीं, वह अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। कंगना की इन्हीं खूबियों की वजह से टीवी सीरियल बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन में ‘केसर भाभी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हिना बाजपेयी उन्हें अपनी रोल मॉडल मानती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि   कंगना रनौत उनकी सच्ची प्रेरणा हैं, जो अपनी दमदार भूमिकाओं और आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं।

PunjabKesari

 

टीवी इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत के बारे में हिना ने बताया कि जब मैंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा तो मेरा कोई फिल्मों से कोई कनेक्शन नहीं था। मैं नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से हूं, तो ऐसे में मैं यहां कुछ लेकर आई तो वो थे, मेरे आंखों में बसे सपने, जिन्हें मैं पूरा करना चाहती थी। मैं उन लोगों को देखकर आगे बढ़ी, जो मेरी तरह ही थे और इंडस्ट्री में खास मुकाम पर हैं।

 

उन्होंने कहा-आज अपनी कड़ी मेहनत और जुनून के साथ कंगना रनौत बड़ी ऊंचाइयों पर हैं। संघर्ष के दिनों से लेकर बॉलीवुड की क्वीन बनने तक का उनका सफर काफी कुछ सिखाता है, मैं उनकी प्रशंसक हूं। खास बात है कि वह दमदार भूमिकाएं चुनती हैं, बेबाकी से बोलती हैं और खुद को इतने आत्मविश्वास के साथ पेश करती हैं और यही बातें मुझे उनमें बहुत ज्यादा पसंद है।


वहीं, कंगना रनौत के काम की बात करें तो साल 2006 में फिल्म गैंगस्टर से अपने फिल्म की करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस को हाल ही में फिल्म इमरजेंसी में देखा गया था। फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!