"इवारा की कंघी, ब्रश और फर्स्ट सेलिब्रेशन..अथिया ने फैंस संग शेयर की बेहद प्यारी तस्वीरें, तीसरी और 6ठी तस्वीर है बेहद खास

Edited By suman prajapati, Updated: 18 May, 2025 05:37 PM

athiya shetty shared very cute photos with fans of daughter evaarah

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इन दिनों अपनी मदरहुड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। मार्च 2025 में इवारा के जन्म के बाद से ही अथिया सोशल मीडिया पर अपनी बेटी से जुड़ी कुछ खास झलकियां समय-समय पर शेयर करती रही हैं, जिसमें मां-बेटी का एक प्यार सा बॉन्ड देखने को मिला...

मुंबई. एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इन दिनों अपनी मदरहुड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। मार्च 2025 में इवारा के जन्म के बाद से ही अथिया सोशल मीडिया पर अपनी बेटी से जुड़ी कुछ खास झलकियां समय-समय पर शेयर करती रही हैं, जिसमें मां-बेटी का एक प्यार सा बॉन्ड देखने को मिला है। अब एक बार फिर उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो फैंस के बीच खूब वायरल हो रही हैं।

अथिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उनकी जिंदगी के हालिया पलों की झलक देखने को मिलती है। पोस्ट में कुल सात तस्वीरें  हैं, जिनमें इमोशनल और विजुअली खूबसूरत क्षणों को कैप्चर किया गया है। पहली तस्वीर में अथिया कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही हैं। दूसरी तस्वीर एक बेहद खूबसूरत थ्रेड वर्क डिज़ाइन की जो किसी कपड़े या सजावटी वस्तु का हिस्सा प्रतीत होता है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

तीसरी तस्वीर में अथिया की लाडली के नन्हे से  पैर नजर आ रहे हैं, जिन्हें एक व्यक्ति ने अपनी गोद में संभाल रखा है। हाथ पर टैटू साफ दिख रहा है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हाथ केएल राहुल का है, जो अपनी बेटी इवारा को स्नेह से थामे हुए हैं।

चौथी और पांचवी तस्वीर में एक सुंदर सनसेट और एक फूलों का गुलदस्ता नजर आता है। छठी तस्वीर बेहद खास है। इसमें दो लकड़ी के हेयर एक्सेसरीज़-एक वुडन कंघी और हेयर ब्रश दिखाए गए हैं। खास बात ये है कि इन पर अथिया और केएल राहुल की बेटी का नाम "इवारा" खुदा हुआ है। 


सातवीं स्लाइड – इसमें एक छोटा वीडियो है, जिसमें इवारा के जन्म के एक महीने के जश्न का नजारा है। वीडियो में एक प्यारा-सा केक नजर आता है।

अथिया ने इन तस्वीरों और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- "Life lately", यानी "हाल ही की ज़िंदगी"।
अथिया द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
 
  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!