कैंसर से जूझ रही हिना खान ने बढ़ाई भारत की शोभा: बनीं कोरिया की 'टूरिज्म एंबेसडर',तस्वीरें शेयर कर जताई खुशी

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 May, 2025 01:46 PM

breast cancer fighter hina khan appoint as honorary ambassador of korea tourism

कैंसर से जूझ रही हिना खान अपनी लाइफ को दिल खोलकर जी रही हैं। हिना खान हाल ही में बाॅयफ्रेंड राॅकी जयसवाल संग कोरिया घूमने के लिए गई थीं। हिना ने फैंस को एक खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया है कि वो कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। ये देश के...

मुंबई: कैंसर से जूझ रही हिना खान अपनी लाइफ को दिल खोलकर जी रही हैं। हिना खान हाल ही में बाॅयफ्रेंड राॅकी जयसवाल संग कोरिया घूमने के लिए गई थीं। हिना ने फैंस को एक खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया है कि वो कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। ये देश के लिए गर्व की बात है। हिना ने ये जानकारी देते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।

PunjabKesari

 
 हिना ब्लू कलर के आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही थीं। कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बन कर हिना काफी खुश थी जिसकी झलक तस्वीरों में  साफ झलक रही थी।

PunjabKesari

 

हिना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-'कोरिया टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं! कोरिया की सुंदरता, संस्कृति और गर्मजोशी को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं। इस खूबसूरत देश की जर्नी के पिछले कुछ दिनों में मेरे अनुभव को एक शब्द में बयां नहीं किया जा सकता।'

PunjabKesari

हिना ने आगे लिखा-'प्राचीन महलों से लेकर जीवंत सड़कों तक, कोरिया का जादू तलाशने का इंतज़ार कर रही हूं। कोरिया के अद्भुत नज़ारे, टेस्टी खाना और अविश्वसनीय संस्कृति को सभी को दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। इस सम्मान के लिए श्री एंड्रयू जेएच किम को शुक्रिया।'

PunjabKesari

बता दें हिना खान ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से जूझ रही हैं। वो अपनी बीमारी से लड़ने की जर्नी के बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं।


 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!