#BoycottTurkey ट्रेंड के बीच वायरल हुईं आमिर खान की तुर्किए की फर्स्ट लेडी से मुलाकात की तस्वीरें

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 May, 2025 04:00 PM

boycottturkey when aamir khan met turkey first lady during lal singh chaddha

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। बीते कुछ दिनों तक India-Pakistan Tension के बीच तुर्की खासा सुर्खियों में रहा। वजह थी उसका PAK प्रेम।भारत पर हमले के दौरान जो ड्रोन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए मार गिराए गए वो भी तुर्की (Turkish...


मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। बीते कुछ दिनों तक India-Pakistan Tension के बीच तुर्की खासा सुर्खियों में रहा। वजह थी उसका PAK प्रेम।भारत पर हमले के दौरान जो ड्रोन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए मार गिराए गए वो भी तुर्की (Turkish Drone) के बने थे। अब सीजफायर के बाद पाकिस्तान के इस दोस्त के खिलाफ भारत में विरोध शुरू हो गया है और BOYCOTT TURKEY मुहिम जोर पकड़ने लगी है। इन सबके बीच आमिर खान की तुर्किए की फर्स्ट लेडी संग कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

 

PunjabKesari

 

दरअसल, फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग तुर्की की कुछ लोकेशन पर की गई थी। एक्टर ने उस दौरान साल 2020 में तुर्किए के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात कर एक रिक्वेस्ट की थी। आमिर खान ने 15 अगस्त 2020 को तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन की पत्नी एमीन एर्दोगन संग मुलाकात की थी। 

PunjabKesari

तुर्किए की फर्स्ट लेडी ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट संग मुलाकात की तस्वीरों को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी शेयर की थी। तस्वीरों में आमिर खान तुर्किए की फर्स्ट लेडी संग खूब बातचीत करते दिख रहे हैं। 

PunjabKesari

 

आमिर की तस्वीर शेयर करते हुए तुर्किए की फर्स्ट लेडी ने कैप्शन में लिखा था-'मुझे इस्तांबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर आमिर खान संग मिलकर काफी खुशी हुई। मुझे ये जानकर खुशी हुई की आमिर ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग तुर्किए के अलग-अलग हिस्सों में पूरी करने का फैसला किया है। मैं इसका इंतजार कर रही हूं।'


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान ने तुर्किए के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात की रिक्वेस्ट की थी। इस दौरान उन्होंने तुर्किए की फर्स्ट लेडी एर्दोगन को वॉटर फाउंडेशन जैसे अपने सोशल प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी थी।आमिर खान ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अपनी एक्स वाइफ किरण राव संग मिलकर भारत के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में जल की आपूर्ति के लिए की थी। इतनाही नहीं आमिर खान साल 2017 में भी तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन से मिले थे हालांकि उस दौरान दोनों की मुलाकात की वजह सामने नहीं आई थी। 

 

 आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही सितारे जमीन पर से बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे है।  इस फिल्म की ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था जिसने लोगों का दिल छू लिया है। फिल्म सिनेमाघरों में 20 जून 2025 को दस्तक देगी।


 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!