Edited By Smita Sharma, Updated: 13 May, 2025 02:01 PM

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्ट्रेस एक्स चारू असोपा अक्सर ही किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं। जहां चारू असोपा राजीव सेन के साथ अपनी नाखुश शादी के बंधे से मूव ऑन कर सिंगल मदर के तौर पर बेटी जियाना के साथ अपनी लाइफ नए सीरे से सेट कर...
मुंबई: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्ट्रेस एक्स चारू असोपा अक्सर ही किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं। जहां चारू असोपा राजीव सेन के साथ अपनी नाखुश शादी के बंधे से मूव ऑन कर सिंगल मदर के तौर पर बेटी जियाना के साथ अपनी लाइफ नए सीरे से सेट कर रही हैं।
चारू असोपा ने मुंबई छोड़कर राजस्थान के बीकानेर में सेट होकर हर किसी को हैरान कर दिया। वहीं दूसरी तरफ राजीव सेन ने तो अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से हर किसी को 1100 वोल्ट का झटका ही दे दिया है। शेयर की तस्वीरों में राजीव बला सी खूबसूरत हसीना के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही तस्वीरों और कुछ वीडियो में इस हसीना के साथ राजीव की कैमिस्ट्री भी देखने लायक है।


इन तस्वीरों के वायरल होते ही इस हसीना के साथ राजीव सेन के नए अफेयर की चर्चे शुरू गए हैं हालांकि आपको बता दें कि ये राजीव सेन की पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो नहीं है बल्कि उनके किसी प्रोफेशनल वर्क फ्रंट से जुड़ी हैं। इस तस्वीरों में राजीव ने प्रोजेक्ट से जुड़े कई लोगों को टैग भी किया।
बता दें कि राजीव और चारू का रिलेशन हमेशा की उतार चढाव भरा रहा है। तलाक के बाद चारु और राजीव अपनी बेटी ज़ियाना के लिए फिर से साथ आए जिससे लोगों को लगा कि वे जल्द ही फिर से साथ आ जाएंगे। हालांकि एक इंटरव्यू में राजीव ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी एक्स वाइफ चारु असोपा को अपने बीस साल के सबसे अच्छे दोस्त से बात करते हुए पकड़ा था।
राजीव ने बताया कि वे दुबई में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे,तभी उन्होंने चारू को अपने सबसे अच्छे दोस्त से बात करते हुए देखा और बाद में चारू ने इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने चारू से इस बारे में पूछा तो वह चुप हो गई। वहीं इन आरोपों पर चारु ने कहा था कि अगर राजीव ने उन्हें अपने दोस्त से बात करते हुए पकड़ा होता तो उन्हें पता होता कि वह किस बारे में बात कर रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उनको अपने दोस्त का नाम बताना चाहिए। सिर्फ झूठे आरोप और बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।