राम चरण के वैक्स स्टैच्यू पर पत्नी उपासना ने दी मजेदार प्रतिक्रिया, शेयर की कई अनदेखी तस्वीरें

Edited By suman prajapati, Updated: 13 May, 2025 12:27 PM

ram charan s wife upasana gave a funny reaction to his wax statue

साउथ के सुपरस्टार राम चरण को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। लंदन के मशहूर मैडम तुसाद म्यूजियम में उनका वैक्स स्टैच्यू लगाया गया है। इस खास मौके पर राम चरण अपने पूरे परिवार के साथ लंदन पहुंचे और स्टैच्यू के साथ कई यादगार पलों को कैमरे में कैद किया,...

मुंबई. साउथ के सुपरस्टार राम चरण को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। लंदन के मशहूर मैडम तुसाद म्यूजियम में उनका वैक्स स्टैच्यू लगाया गया है। इस खास मौके पर राम चरण अपने पूरे परिवार के साथ लंदन पहुंचे और स्टैच्यू के साथ कई यादगार पलों को कैमरे में कैद किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वहीं, अब राम चरण के स्टैच्यू पर उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने अपना रिएक्शन दिया है।


राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उनका परिवार स्टैच्यू के साथ नजर आ रहा है। एक तस्वीर में उपासना खुद राम चरण के स्टैच्यू के पास बैठी दिखाई देती हैं, जबकि एक वीडियो में राम चरण अपने पालतू कुत्ते के साथ स्टैच्यू के पास खड़े होकर पोज दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela)

उपासना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा: “राइम की टीम या राम चरण की टीम? कभी-कभी मोम वाला संस्करण बेहतर पति बनाता है। हर फोटो में वह बस सुन रहे हैं और शानदार दिख रहे हैं।”

इस कैप्शन में उपासना ने बड़े मजाकिया अंदाज में अपने पति की तारीफ की है और साथ ही अपने हल्के-फुल्के अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है।

राम चरण और उनके वैक्स स्टैच्यू की तस्वीरों को देखकर फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं कि असली कौन है और नकली कौन। एक यूजर ने लिखा: "ये तो बिल्कुल असली लग रहा है!" वहीं एक अन्य फैन ने कहा: "इससे बेहतर स्टैच्यू नहीं बन सकता। मैडम तुसाद की टीम को सलाम!"

वर्कफ्रंट
राम चरण जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेद्दी’ (Peddi) में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग अभी बाकी है। इसमें राम के साथ शिवा राजकुमार, जान्हवी कपूर और दिव्येंदु शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं। इससे पहले राम चरण फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आई थीं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!