Edited By Smita Sharma, Updated: 03 May, 2025 02:42 PM

:सोशल मीडिया पर कई बार अनजाने में कुछ ऐसा हो जाता है जो बड़ा बवाल मचा सकता है। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ हुआ। विराट कोहली के इंस्टा पर भले ही 271 मिलियन फॉलोअर्स लेकिन वह पोस्ट करने के मामले में उतने...
मुंबई:सोशल मीडिया पर कई बार अनजाने में कुछ ऐसा हो जाता है जो बड़ा बवाल मचा सकता है। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ हुआ। विराट कोहली के इंस्टा पर भले ही 271 मिलियन फॉलोअर्स लेकिन वह पोस्ट करने के मामले में उतने एक्टिव नहीं।
अभी-अभी लेटेस्ट पोस्ट उन्होंने बीवी अनुष्का शर्मा को बर्थडे विश करते हुए किया है। हालांकि इन सबके बीच इस वक्त विराट सबसे अधिक चर्चा में हैं अवनीत कौर की पोस्ट को लाइक किया और उसे तुरंत हटा लिया गया।

सोशल मीडिया पर अड्डाबाजी करने वालों के लिए तो इतना ही काफी था। उन्होंने नोटिस किया और इसका स्क्रीनशॉट रक लिया। अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा खूब होने लगी। इस पोस्ट में अवनीत कौर ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप और प्रिंटेड स्कर्ट में दिख रही हैं।

मामला बढता देख विराट ने इस पर सफाई दे दी है। अब विराट कोहली ने बड़े ही साफ-सुथरे शब्दों में इसे लेकर सफाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा- 'मैं यह साफ करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं। मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि कोई बेवजह की धारणा न बनाएं। समझने के लिए धन्यवाद।'
बता दें कि जहां विराट के इंस्टाग्राम पर 271 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीं अवनीत कौर के अकाउंट पर उन्हें 31.7 लोग फॉलो करते हैं।