Edited By suman prajapati, Updated: 05 May, 2025 03:21 PM

. दिवंगत एक्टर इरफान खान के एक्टर बेटे बाबिल खान का हाल ही में एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई गंभीर बातें कहीं। वीडियो में बाबिल फूट-फूटकर रोते नजर आए और उन्होंने कुछ कलाकारों का नाम लेते...
मुंबई. दिवंगत एक्टर इरफान खान के एक्टर बेटे बाबिल खान का हाल ही में एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई गंभीर बातें कहीं। वीडियो में बाबिल फूट-फूटकर रोते नजर आए और उन्होंने कुछ कलाकारों का नाम लेते हुए फिल्म इंडस्ट्री को 'रूड' और 'सबसे ज्यादा फेक' बताया था। हालांकि, बाद में बाबिल ने यह वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया था। वहीं, अब हाल ही में बाबिल के उस वीडियो पर एक्टर विंदू दारा सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उसकी तारीफ करते हुए उन्हें एक खास सलाह भी दी है।

मीडिया से बातचीत में विंदू दारा ने कहा, "बाबिल एक सुपरस्टार का बेटा है। वह स्टारकिड है, लेकिन जब आप उदास हों या डिप्रेशन में हों तो सोशल मीडिया से दूर रहें। हम सभी खुशकिस्मत हैं कि हम हिंदुस्तान में हैं और बॉलीवुड में इतना आगे आए कि लोग हमें पहचानते हैं। बाबिल को अभी पूरी दुनिया नहीं जानती, लेकिन एक दिन जरूर जानेंगी। उस दिन उसे इस वीडियो पर पछतावा होगा। ऐसा वीडियो बनाना गलती है, क्योंकि यह आपके पीछे जिंदगी भर पड़ा रहेगा।"

क्या था वीडियो में ?
बाबिल खान ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें उन्होंने बॉलीवुड को नकली और खराब कहा था। वीडियो में बाबिल ने कहा था, "बॉलीवुड सबसे फर्जी इंडस्ट्री है, जिसमें मैंने कभी काम किया, लेकिन शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुआल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे कुछ लोग हैं जो इसे बेहतर बनाना चाहते हैं। मेरे पास आपको दिखाने के लिए बहुत कुछ है।" बाबिल के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।

टीम ने जारी किया आधिकारिक बयान
हालांकि, बाबिल के वीडियो वायरल होने के बाद उनकी टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि बीते कुछ सालों में बाबिल ने अपने काम के साथ-साथ अपनी मानसिक सेहत को लेकर भी खुलकर बात की है, जिसके लिए उन्हें बहुत सराहना मिली है। हर इंसान की तरह बाबिल को भी कठिन दिनों से गुजरना पड़ता है और आज का दिन उनमें से एक था।"