Edited By suman prajapati, Updated: 05 May, 2025 04:40 PM

एक्टर शालीन भनोट सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और अपने पोस्ट से अक्सर लोगों का ध्यान खींचते रहते हैं। अब हाल ही में शालीन ने बाबिल खान की कंट्रोवर्सी को लेकर पोस्ट शेयर किया है और उसके समर्थन में अपनी टिप्पणी की है।
मुंबई. एक्टर शालीन भनोट सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और अपने पोस्ट से अक्सर लोगों का ध्यान खींचते रहते हैं। अब हाल ही में शालीन ने बाबिल खान की कंट्रोवर्सी को लेकर पोस्ट शेयर किया है और उसके समर्थन में अपनी टिप्पणी की है।
शालीन भनोट ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक नोट शेयर कर लिखा, ‘मुश्किल समय हर किसी की जिंदगी में आता है… तब साथ चाहिए होता है, ना कि मजाक। मैं बाबिल से मिला हूं और मुझे लगता है कि वो एक प्यारा लड़का है और मुझे लगता है कि अभी जो मीडिया ट्रायल हो रहा है, वो उसके लिए ठीक नहीं है। काश हर कोई चीजों को आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट ले जाने के बजाय पूरी तस्वीर को देखता!’

इससे पहले शालीन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों प्यार से एक-दूसरे से मिलते हुए नजर आए थे। अब शालीन भनोट को भी बाबिल खान की चिंता हो रही है। आपको बता दें, जब इस विवाद ने तूल पकड़ा तो बाबिल खान की टीम ने इस वीडियो का सच एक स्टेटमेंट जारी कर बताया था।
क्या है कंट्रोवर्सी
दरअसल, बाबिल खान ने बीते दिन एक वीडियो शेयर किया था, उसमें उन्होंने बॉलीवुड को नकली और खराब कहा था। वीडियो में बाबिल ने कहा था, "बॉलीवुड सबसे फर्जी इंडस्ट्री है, जिसमें मैंने कभी काम किया, लेकिन शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुआल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे कुछ लोग हैं जो इसे बेहतर बनाना चाहते हैं। मेरे पास आपको दिखाने के लिए बहुत कुछ है।" बाबिल के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।