Edited By Smita Sharma, Updated: 05 May, 2025 07:13 AM

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह फूट-फूटकर रो रहे थे और बॉलीवुड को बेरुखा बता रहे थे। वीडियो में उन्होंने अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर से लेकर आदर्श गौरव तक का नाम लिया और...
मुंबई: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह फूट-फूटकर रो रहे थे और बॉलीवुड को बेरुखा बता रहे थे। वीडियो में उन्होंने अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर से लेकर आदर्श गौरव तक का नाम लिया और कहा कि बॉलीवुड बहुत गंदा और बेरुखा है। भले ही बाबिल ने वीडियो डिलीट कर दिया लेकिन उनके वीडियो वायरल हो चुके थे। अब इस मामले पर बाबिल खान की फैमिली और टीम ने सफाई देते हुए बयान जारी किया है।
परिवार ने बताया है कि इस वीडियो के पीछे बाबिल खानकी मंशा क्या थी और क्यों स्टारकिड्स का नाम लिया। परिवार ने कहा कि बाबिल एकदम सेफ हैं और एक आम इंसान की तरह उनकी जिंदगी में भी मुश्किल दिन आते हैं।
बयान में कहा गया है 'पिछले कुछ सालों में, बाबिल खान ने अपने काम के लिए ही नहीं बल्कि अपनी मेंटल हेल्थ पर भी खुलकर बात करने के लिए बहुत प्यार और तारीफ बटोरी है। किसी और की तरह, बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है- और यह उनमें से एक था। हम उनके सभी शुभचिंतकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह एकदम ठीक हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे।'
उन्होंने आगे कहा-'इसी बीच बाबिल का एक वीडियो को बहुत ही गलत समझ लिया गया है और उसका संदर्भ भी गलत ले लिया गया है। क्लिप में, बाबिल अपने कुछ साथियों की ईमानदारी से तारीफ कर रहे हैं, और स्वीकार कर रहे हैं कि वो किस तरह से भारतीय सिनेमा के विकास में सार्थक योगदान दे रहे हैं। अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का उल्लेख उन्होंने इसलिए किया क्योंकि वह वास्तव में उनकी तारीफ करते हैं, और पसंद करते हैं।'
'वह उनकी प्रामाणिकता, जुनून और इंडस्ट्री में विश्वसनीयता को बहाल करने के प्रयासों के लिए तारीफ कर रहे थे। हम मीडिया पब्लिकेशंस और जनता से सम्मानपूर्वक आग्रह करते हैं कि वो आधे-अधूरे वीडियो क्लिप्स को देखकर निष्कर्ष निकालने के बजाय उनके शब्दों के पूरे संदर्भ पर विचार करें।'

दूसरी ओर मामला बढ़ने के बाद इसी बीच बाबिल खान ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है। खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर उनका अकाउंट सर्च किया गया, तो कुछ ऐसा लिखा नजर आया।