Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Apr, 2025 03:59 PM

केरल की एर्नाकुलम पुलिस ने फेमस यूट्यूबर संतोष वर्की को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर 'आरात्तनन' के नाम से पहचाने जाने वाले संतोष पर संगीन आरोप हैं।पुलिस ने 25 अप्रैल को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस के बारे में अश्लील टिप्पणी करने...
मुंबई: केरल की एर्नाकुलम पुलिस ने फेमस यूट्यूबर संतोष वर्की को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर 'आरात्तनन' के नाम से पहचाने जाने वाले संतोष पर संगीन आरोप हैं।पुलिस ने 25 अप्रैल को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस के बारे में अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में संतोष वर्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कई एक्ट्रेसेस और फिल्ममेकर्स की शिकायत के बाद की गई है।
पुलिस ने बताया कि संतोष वर्की के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं जिसमें कहा गया है कि वह बार-बार महिला एक्टर्स और इंडस्ट्री से अन्य लोगों के बारे में अश्लील टिप्पणियां पोस्ट करते हैं। यूट्यूबर के खिलाफ एक्ट्रेस ऊषा हसीना, डबिंग आर्टिस्ट और एक्ट्रेस भाग्यलक्ष्मी और कुक्कू परमेश्वरन ने शिकायत दर्ज की है। बताया गया कि यूट्यूबर ने अपने वीडियोज में महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाए और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर भी अश्लील बातें कही हैं।
अतना ही नहीं एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) ने भी संतोष के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शिकायत दी थी। इसमें कहा गया कि आरेापी ने मलयालम सिनेमा की महिलाओं को 'वेश्या' कहा। शिकायत में बताया गया कि इस तरह की टिप्पणियां न केवल व्यक्तिगत स्तर पर अपमानजनक हैं बल्कि फिल्मों में काम करने वाली सभी महिलाओं की गरिमा पर भी हमला करती हैं।
पुलिस ने संतोष पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(3) (यौन रूप से संगीन टिप्पणी करना), 75(1)(iv) (यौन उत्पीड़न के कृत्य) और 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120(O) (उपद्रव करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (अश्लील सामग्री प्रकाशित करना) के तहत मामला दर्ज किया है।
अगस्त 2024 में संतोष सहित चार अन्य YouTubers पर एक ट्रांसजेंडर महिला मेकअप आर्टिस्ट का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के लिए मामला दर्ज किया गया था।उससे पहले संतोष वर्की को पलारीवट्टोम पुलिस ने एक्ट्रेस नित्या मेनन को बार-बार शादी के प्रस्ताव भेजने और परेशान करने को लेकर चेतावनी दी थी।