Edited By Smita Sharma, Updated: 05 May, 2025 07:32 AM

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान इस समय बाॅलीवुड के गलियारों में छाए हुए हैं। बाबिल ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बॉलीवुड को बेरुखा और फेक बताकर फूट-फूटकर रो रहे थे उन्होंने अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर से लेकर आदर्श गौरव तक...
मुंबई: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान इस समय बाॅलीवुड के गलियारों में छाए हुए हैं। बाबिल ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बॉलीवुड को बेरुखा और फेक बताकर फूट-फूटकर रो रहे थे उन्होंने अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर से लेकर आदर्श गौरव तक का नाम लिया और कहा कि बॉलीवुड बहुत गंदा और बेरुखा है। इसके बाद इस वीडियो को लेकर काफी ज्यादा बवाल हुआ। एक तरफ जहां बाबिल टीम और फैमिली ने सफाई देते हुए बयान जारी किया है।
वहीं दूसरी तरफ मामला बढ़ने के बाद वीडियो डिलीट किया और फिर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी इन एक्टिव कर दिया। अब आखिरकार बाबिल ने इंस्टा अकाउंस एक्टिव कर लिया है और उन्होंने दिवंगत पिता का एक वीडियो शेयर किया जिसमें इरफान खान को फूट-फूट कर रोते देखा जा सकता है जो फिल्म मदारी से लिया गया है। यह वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है खासकर तब जब एक्टर उथल-पुथल से गुज़र रहे थे।

वीडियो में इरफ़ान को हाॅस्पिटल में नींद से जागते हुए दिखाया गया है, जहाँ एक नर्स उन्हें उनके बच्चे की खराब सेहत के बारे में बताती है।
बाबलि ने शेयर किया पिता का वीडियो
वीडियो में दिखाई गई भावनाएं बाबिल की भावनाओं से मिलती-जुलती हैं जब वह इंस्टाग्राम से अब डिलीट किए गए एक वीडियो में फूट-फूट कर रो पड़े थे जिसमें वे बॉलीवुड की आलोचना करते नजर आए थे।
गौरतलब है कि वह फिल्म इंडस्ट्री को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहते हैं-'बॉलीवुड बहुत बहुत फेक है, बॉलीवुड बहुत रूड है। इसके बाद वह कई एक्टर्स के नाम लेते हैं और फिर वह फूट-फूटकर रोने लगते हैं।मेरा मतलब यह है कि मैं बस आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि शानाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और यहां तक कि अरिजीत सिंह जैसे लोग हैं और भी बहुत सारे नाम हैं। बॉलीवुड बहुत ही नकली है। बॉलीवुड बहुत, बहुत ही रूड।' इसके बाद उन्होंने वो डिलीट भी कर दी थी। लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल गई थी। वहीं इसके बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया था। इसके बाद से फैंस काफी परेशान नजर आ रहे थे।