Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jun, 2025 01:39 PM

हिना खान ने 4 जून को बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी की थी। इस खास मौके पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस ने ओपल ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी। अब उनका ये मिनिमल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
मुंबई: हिना खान ने 4 जून को बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी की थी। इस खास मौके पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस ने ओपल ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी। अब उनका ये मिनिमल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

अपने इस स्पेशल डे के लिए मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। इस साड़ी में सबसे खास बात ये थी कि इसके पल्लू में कपल का नाम- हिना और रॉकी लिखा हुआ था। अब टीवी एक्ट्रेस ने अपने इस मिनिमल लुक के पीछे की वजह बताई है। हिना ने अपने ब्राइडल लुक की झलक दिखाते हुए कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो जमकर वायरल हो रही हैं।
हिना खान ने ओपल ग्रीन में हैंडलूम साड़ी पहनी थी जिसे सोने और चांदी के धागों से बुना गया था। इसमें हल्के लाल रंग का बॉर्डर, धागे के काम और जरदोजी से कढ़ाई की गई। पल्लू पर कपल के नाम- हिना और रॉकी लिखे गए थे। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ सिर पर पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया था जो उन्हें ब्राइडल लुक दे रहा था। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी जूलरी भी लाइट रखी थी।

तस्वीरों के साथ टीवी की 'अक्षरा' ने कैप्शन में लिखा-'यह देखकर बहुत राहत मिली कि मैं इस खूबसूरत और निजी दिन पर खुद को जिस तरह से कल्पना करती थी, उसी तरह से मिनिमल रहने में कामयाब रही। कोई भारी लहंगा नहीं, भारी मेकअप या भारी ज्वेलरी नहीं, ना बड़ा सा हेयरस्टाइल या बड़ी एक्सेसरी नहीं।'

उन्होंने आगे लिखा-'मुझे इनमें से कुछ भी करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि अंदर से, मैं अपने चारों ओर प्यार और देखभाल की पवित्रता से खुश थी। केवल यही मायने रखता था। और इसने मुझे ग्लो दिया।'