नई दुल्हन हिना खान ने शेयर की शादी की Unseen Pictures, ना भारी लहंगा, ना हैवी मेकअप..सिंपल साड़ी और घूंघट में दिखा खूबसूरत अंदाज

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jun, 2025 01:39 PM

hina khan revealed real reason behind minimalistic bridal look

हिना खान ने 4 जून को बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी की थी। इस खास मौके पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस ने ओपल ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी। अब उनका ये मिनिमल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

मुंबई: हिना खान ने 4 जून को बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी की थी। इस खास मौके पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस ने ओपल ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी। अब उनका ये मिनिमल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

PunjabKesari
अपने इस स्पेशल डे के लिए मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। इस साड़ी में सबसे खास बात ये थी कि इसके पल्लू में कपल का नाम- हिना और रॉकी लिखा हुआ था। अब टीवी एक्ट्रेस ने अपने इस मिनिमल लुक के पीछे की वजह बताई है। हिना ने अपने ब्राइडल लुक की झलक दिखाते हुए कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो जमकर वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

हिना खान ने ओपल ग्रीन में हैंडलूम साड़ी पहनी थी जिसे सोने और चांदी के धागों से बुना गया था। इसमें हल्के लाल रंग का बॉर्डर, धागे के काम और जरदोजी से कढ़ाई की गई। पल्लू पर कपल के नाम- हिना और रॉकी लिखे गए थे।  एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ सिर पर पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया था जो उन्हें ब्राइडल लुक दे रहा था। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी जूलरी भी लाइट रखी थी।

PunjabKesari
तस्वीरों के साथ टीवी की 'अक्षरा' ने कैप्शन में लिखा-'यह देखकर बहुत राहत मिली कि मैं इस खूबसूरत और निजी दिन पर खुद को जिस तरह से कल्पना करती थी, उसी तरह से मिनिमल रहने में कामयाब रही। कोई भारी लहंगा नहीं, भारी मेकअप या भारी ज्वेलरी नहीं, ना बड़ा सा हेयरस्टाइल या बड़ी एक्सेसरी नहीं।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे लिखा-'मुझे इनमें से कुछ भी करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि अंदर से, मैं अपने चारों ओर प्यार और देखभाल की पवित्रता से खुश थी। केवल यही मायने रखता था। और इसने मुझे ग्लो दिया।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!