'राशा थडानी हिना खान को कैसे इग्नोर कर रहीं' रवीना टंडन की बेटी पर लोगों ने लगाए इल्जाम

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Jul, 2025 12:24 PM

users reacted raveena tandon daughter is ignoring hina khan in viral video

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने  फिल्म 'आजाद' से इस साल बाॅलीवुड में कदम रखा।  राशा थडानी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले सफल न हुई हो लेकिन उनका गाना 'उई अम्मा' जबरदस्त हिट रहा है। अब राशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है जिसमें वो हिना...

मुंबई: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने  फिल्म 'आजाद' से इस साल बाॅलीवुड में कदम रखा।  राशा थडानी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले सफल न हुई हो लेकिन उनका गाना 'उई अम्मा' जबरदस्त हिट रहा है। अब राशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है जिसमें वो हिना खान के साथ नजर आ रही हैं।ये किसी इवेंट का वीडियो क्लिप है, जहां तमाम और सितारे दिख रहे हैं। इस वीडियो में राशा के साथ अनन्या पांडे भी बैठी दिख रही हैं। हालांकि वीडियो के शुरुआत में जो कुछ दिखा है उसे लेकर कहा जा रहा है कि राशा हिना को इग्नोर कर रही हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by masalaclickz (@masalaclickz)

वीडियो में रेड गाउन में हिना खान राशा के पास आकर कुछ बातें कर रही हैं हालांकि, राशा का रिएक्शन कुछ खास नहीं दिख रहा है और बाद में हिना उनके पास वाली सीट पर जाकर बैठ जाती हैं। वहीं बाद में अनन्या पांडे उनसे कुछ कहती हैं तो वो फौरन उनसे बातें करने लगती हैं। इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने कहा कि राशा हिना को इग्नोर कर रही हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


बता दें कि राशा की डेब्यू फिल्म आजाद में अजय देवगन भी थे जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है। रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा ने 19 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा और अपने आइटम सॉन्ग से हर किसी को इम्प्रेस करने में सफल रहीं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!