Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 11 Jul, 2025 03:21 PM

महाअवतार नरसिम्हा का जो ट्रेलर हम सब इतने समय से इंतजार कर रहे थे, वो आखिरकार रिलीज़ हो गया है और कहना पड़ेगा, ये वाकई लाजवाब है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाअवतार नरसिम्हा का जो ट्रेलर हम सब इतने समय से इंतज़ार कर रहे थे, वो आखिरकार रिलीज़ हो गया है और कहना पड़ेगा, ये वाकई लाजवाब है। इसकी भव्यता, विजुअल्स और कहानी कहने का अंदाज इतना दमदार है कि इसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सबसे खास बात ये रही कि ट्रेलर के साथ मेकर्स ने "महा अवतार सिनेमैटिक यूनिवर्स" की शुरुआत का भी ऐलान कर दिया है। यानी अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इस कहानी की कई किस्तें आने वाली हैं, जो और भी ज़्यादा रोमांचक होंगी।ट्रेलर आते ही लोगों की एक्साइटमेंट एकदम अलग ही लेवल पर पहुंच गई है। अब तो हर किसी को बस इस फिल्म के थिएटर्स में आने का इंतज़ार है।
महाअवतार नरसिम्हा को लेकर बढ़ते उत्साह के बीच मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन भी इस फिल्म को लेकर अपनी खुशी जताते नजर आईं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जो इस बात का सबूत है कि इस फिल्म को लेकर लोगों में कितनी जबरदस्त हलचल है। ये सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज़ भी हैं जो इस फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर ने जो प्रभाव डाला है, वो वाकई ऐतिहासिक है क्योंकि हर कोई बस इसी की बात कर रहा है और उत्साह हर दिन नई ऊँचाइयों को छू रहा है।
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025) से, इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037)। ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा।
महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग- अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है। इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3ड और पांच भारतीय भाषाओं में 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ किया जाएगा।