Edited By suman prajapati, Updated: 25 Jul, 2025 05:29 PM

टीवी एक्टर पराग त्यागी सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। पत्नी शेफाली जरीवाला के निधन के बाद से वे अक्सर उनके साथ बिताए गए पलों को शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक भावुक वीडियो पोस्ट कर एक बार फिर अपने जज़्बातों को फैंस के...
मुंबई. टीवी एक्टर पराग त्यागी सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। पत्नी शेफाली जरीवाला के निधन के बाद से वे अक्सर उनके साथ बिताए गए पलों को शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक भावुक वीडियो पोस्ट कर एक बार फिर अपने जज़्बातों को फैंस के साथ शेयर किया।
पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेफाली संग बिताए खुबसूरत पलों की झलकियों को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों की कई यादगार और दिल छू लेने वाली तस्वीरें शामिल हैं। वीडियो के साथ पराग ने लिखा: ''अब मैं तुम्हें अपनी बाहों में नहीं ले पाऊंगा, लेकिन मैं तुम्हें हमेशा अपने दिल और आंखों में रखता हूं। हर पल, हर मिनट और हर दिन।''
पराग ने आगे लिखा कि ये वीडियो उन सभी लोगों के लिए है जो उनके और उनके बेटे सिंबा की चिंता कर रहे थे। लोग लगातार पूछ रहे थे कि वो दोनों कैसे हैं, कैसे सामना कर रहे हैं। मैं और सिंबा इस दुख से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं। परी (शेफाली) हर जगह है – हमारे दिलों में, हमारी सांसों में और हमारे हर एहसास में।

शेफाली संग तस्वीरों में दिखा प्यार और यादें
वीडियो में पराग और शेफाली की कई पुरानी तस्वीरें हैं, जिसमें दोनों की बॉन्डिंग, मुस्कुराहट और साथ बिताए गए लम्हों की झलक मिलती है। इनमें एक फोटो में शेफाली की मांग में सिंदूर साफ देखा जा सकता है, जो उनके रिश्ते की गहराई को दर्शाता है।
बता दें, शेफाली जरीवाला का पिछले महीने 27 जून को निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की हार्ट अटैक के वजह से जान चली गई।