22 साल बाद फिर दिखा नया अंदाज: 'तेरे नाम' की भूमिका चावला का सफर, गुमनामी से ग्लैमर तक

Edited By Rahul Rana, Updated: 14 Jul, 2025 02:46 PM

bhumika chawla returns after 22 years from silence to spotlight

फिल्म ‘तेरे नाम’ की मासूम और सरल निर्जला को आज भी दर्शक नहीं भूले हैं। इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला ने इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में एक खास जगह बना ली थी। लेकिन उस शानदार डेब्यू के बाद वह लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर रहीं। अब,...

बॉलीवुड डेस्क: फिल्म ‘तेरे नाम’ की मासूम और सरल निर्जला को आज भी दर्शक नहीं भूले हैं। इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला ने इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में एक खास जगह बना ली थी। लेकिन उस शानदार डेब्यू के बाद वह लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर रहीं। अब, करीब 22 साल बाद, एक बार फिर भूमिका ने पर्दे पर वापसी की है और दर्शकों का दिल जीत लिया है।

‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड डेब्यू और सुपरस्टारडम
साल 2003 में आई सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ ने भूमिका चावला को रातों-रात स्टार बना दिया था। फिल्म में उन्होंने 'निर्जला' का किरदार निभाया था – एक शांत, सरल और धार्मिक युवती, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई और भूमिका की एक्टिंग को खूब सराहा गया। लेकिन इस सुपरहिट फिल्म के बाद जब दर्शकों को भूमिका से कई और शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद थी, वह अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं।

फिल्मी सफर की शुरुआत साउथ से
कम लोग जानते हैं कि भूमिका ने बॉलीवुड से पहले साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने साल 2000 में तेलुगु फिल्म ‘युवाकुडू’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। साउथ की कई फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया और वहां भी उन्होंने एक मजबूत पहचान बनाई। उनकी कुछ चर्चित साउथ फिल्में हैं – ‘खूशी’, ‘मिसम्मा’, ‘सिम्मा’ और ‘रोजहा कावलन’। साउथ में उनकी कामयाबी के बाद ही उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा।

बॉलीवुड में कुछ और यादगार फिल्में
तेरे नाम के बाद भूमिका ने कुछ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया – जैसे ‘रन’ (विवेक ओबेरॉय के साथ), ‘दिल जो भी कहे’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘गांधी माई फादर’ और ‘सिलसिले’। हालांकि ये फिल्में तेरे नाम जैसी लोकप्रियता नहीं पा सकीं, लेकिन भूमिका की एक्टिंग हमेशा सराही गई।

शादी और फिल्मी दुनिया से दूरी
साल 2007 में भूमिका चावला ने योग गुरु और लेखक भरत ठाकुर से शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार को प्राथमिकता दी और फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। उन्होंने लंबे समय तक अपने बेटे और घर-परिवार में समय बिताया और पब्लिक लाइमलाइट से दूर रहीं।

फिर से फिल्मों में वापसी
सालों बाद, 2023 में भूमिका चावला ने फिर से फिल्मों में वापसी की। दिलचस्प बात यह है कि उनकी वापसी भी सलमान खान की फिल्म से ही हुई। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भूमिका को एक अहम किरदार में देखा गया। दर्शकों ने उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखकर खूब प्यार दिया। वहीं, वह कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आई हैं। उनकी वापसी से न सिर्फ फैंस खुश हैं, बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी उन्हें दोबारा पर्दे पर देखकर सराहना कर रहे हैं।

नेट वर्थ और मौजूदा स्थिति
रिपोर्ट्स के अनुसार, भूमिका चावला करीब 15 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। आज वह फिर से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हो रही हैं और फैंस उन्हें और ज्यादा फिल्मों में देखना चाहते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!